लाइबेरिया के राष्ट्रपति ने 51 साल की उम्र में किया फुटबॉल में वापसी, रह चुके हैं फेमस फुटबॉलर

जोहानिसबर्ग : लाइबेरिया के राष्ट्रपति और पूर्व में विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रहे जार्ज वीह ने मंगलवार को 51 साल की उम्र में नाईजीरिया के खिलाफ मैत्री फुटबॉल मैच में मैदान पर उतरकर सबको चौंका दिया. उनकी टीम ने यह मैच 1-2 से गंवाया. मोनरोविया में खेले गये इस अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन वीह की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2018 8:33 PM

जोहानिसबर्ग : लाइबेरिया के राष्ट्रपति और पूर्व में विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रहे जार्ज वीह ने मंगलवार को 51 साल की उम्र में नाईजीरिया के खिलाफ मैत्री फुटबॉल मैच में मैदान पर उतरकर सबको चौंका दिया.

उनकी टीम ने यह मैच 1-2 से गंवाया. मोनरोविया में खेले गये इस अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन वीह की 14 नंबर की शर्ट को ‘रिटायर’ करने के लिये खेला गया था. वीह 14 नंबर की शर्ट ही पहना करते थे.उन्हें 1995 में विश्व, यूरोप और अफ्रीका का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुना गया था. पिछले साल दिसंबर में राष्ट्रपति चुनावों में जीत दर्ज करने वाले वीह एकमात्र अफ्रीकी फुटबॉलर हैं जिन्होंने विश्व और यूरोपीय पुरस्कार हासिल किया है.

नाईजीरिया के खिलाफ स्टैंड से मैच देखने के बजाय उन्होंने अपने देश की कप्तानी की और अपने पुराने कौशल की झलक दिखायी. वह लगभग 79 मिनट तक मैदान पर रहे और इसके बाद उनका स्थान स्थानापन्न खिलाड़ी ने लिया.जब वह मैदान से बाहर निकले तो दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. वीह ने 16 साल पहले अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया था.

Next Article

Exit mobile version