समस्याओं के बावजूद फीफा को विश्व कप की कामयाबी का यकीन
साओ पाउलो : विश्व कप की तैयारियों में आ रही दिक्कतों के बावजूद फीफा को टूर्नामेंट की कामयाबी का यकीन है. फीफा ने कहा कि हालात नियंत्रण में है और टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी होगी. फीफा महासचिव जेरोम वाल्के ने विश्व कप आयोजन समिति के साथ बैठक के बाद कहा, आम धारणा यह है कि […]
साओ पाउलो : विश्व कप की तैयारियों में आ रही दिक्कतों के बावजूद फीफा को टूर्नामेंट की कामयाबी का यकीन है. फीफा ने कहा कि हालात नियंत्रण में है और टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी होगी. फीफा महासचिव जेरोम वाल्के ने विश्व कप आयोजन समिति के साथ बैठक के बाद कहा, आम धारणा यह है कि हमने तैयारी पूरी कर ली है. हमें यह सुनिश्चित करना भर है कि 12 जून को विश्व कप का आगाज बेहतरीन रहे.
यह बैठक उस समय हुई जब शहर में सबवे मजदूरों की हडताल के कारण पूरा यातायात ठप था. यह पूछने पर कि क्या ब्राजील तैयार है, ब्राजील के खेल मंत्री अल्डो रेबेलो ने स्वीकार किया कि तैयारी में कुछ दिक्कतें हैं लेकिन कहा कि दीवार पर यह डिप्लोमा नहीं टांगा जा सकता कि सब कुछ तैयार है.उन्होंने कहा, हमें अपनी कठिनाइयां पता है. फुटबॉलप्रेमियों के शानदार इस्तकबाल के लिये जो कुछ हमारे हाथ में था, हमने किया.