ब्लाटर ने विश्व कप 2022 की मेजबानी के लिये फिर वोटिंग कराने से इनकार किया
साओ पाउलो : फीफा प्रमुख सेप ब्लाटर ने विश्व कप 2022 की मेजबानी के लिये फिर मतदान के आदेश देने से इनकार करते हुए कहा कि कतर के मेजबानी जीतने पर फीफा की जांच पूरी होने तक कोई फैसला नहीं किया जा सकता. वेबसाइट के अनुसार ब्लाटर ने कतर के मेजबानी जीतने में भ्रष्टाचार के […]
साओ पाउलो : फीफा प्रमुख सेप ब्लाटर ने विश्व कप 2022 की मेजबानी के लिये फिर मतदान के आदेश देने से इनकार करते हुए कहा कि कतर के मेजबानी जीतने पर फीफा की जांच पूरी होने तक कोई फैसला नहीं किया जा सकता. वेबसाइट के अनुसार ब्लाटर ने कतर के मेजबानी जीतने में भ्रष्टाचार के आरोपों पर सीधे कोई टिप्पणी से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने तक फीफा कोई टिप्पणी नहीं करेगा.
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं कोई पैगंबर नहीं हूं. हमें जांच के नतीजे का इंतजार करना होगा.’’ ब्लाटर ने कहा कि फीफा कतर को आश्वासन दे चुका है कि टूर्नामेंट होगा. उन्होंने कहा ,‘‘ इस साल मार्च में हमने फीफा की कार्यकारी समिति से कहा कि कतर में 2022 विश्व कप के ना होने का कोई सवाल नहीं है.’’ फीफा की कार्यकारी समिति ने 2010 में विश्व कप 2018 की मेजबानी रुस को और 2022 की कतर को सौंपी थी.