सेरेना ने फैशन पर जमकर की बात, लेकिन टेनिस पर साध ली चुप्पी

लास वेगास : सेरेना विलियम्स ने लास वेगास में एक कार्यक्रम के दौरान फैशन से जुड़े अपने व्यवसाय और अपने परिवार के बारे में तो बात की लेकिन टेनिस में हाल की घटनाओं पर उन्होंने चुप्पी साधे रखी. VIDEO: ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ : अचानक PM MODI पहुंचे आंबेडकर स्कूल, लगाया झाड़ू यह 23 बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2018 1:20 PM

लास वेगास : सेरेना विलियम्स ने लास वेगास में एक कार्यक्रम के दौरान फैशन से जुड़े अपने व्यवसाय और अपने परिवार के बारे में तो बात की लेकिन टेनिस में हाल की घटनाओं पर उन्होंने चुप्पी साधे रखी.

VIDEO: ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ : अचानक PM MODI पहुंचे आंबेडकर स्कूल, लगाया झाड़ू

यह 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन लगभग 25 मिनट तक मंच पर रही लेकिन इस दौरान उनसे खेलों में लिंग समानता या फिर न्यूयार्क में यूएस ओपन फाइनल मैच के दौरान चेयर अंपायर के साथ हुई झड़प के बारे में नहीं पूछा गया.

असल में कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों को सेरेना से कोई सवाल नहीं पूछने दिया गया. सेरेना ने इससे पहले यूएस ओपन फाइनल में जापान की नाओमी ओसाका से हारने के बाद कहा था कि मैच रेफरी कार्लोस रामोस के साथ बहस और रैकेट पटकने के लिये उनके साथ पुरूष खिलाड़ियों की तुलना में अधिक कड़ा व्यवहार किया गया था.

बोले अमित शाह- तेलंगाना की जनता पर थोपा गया चुनाव, ओवैसी के दबाव में काम कर रहे हैं राव

सेरेना पर बाद में आचार संहिता के उल्लंघन के लिये 17,000 डालर का जुर्माना लगा था.

Next Article

Exit mobile version