पेरिस: दुनिया के दो शीर्ष खिलाडी राफेल नडाल और नोवाक जोकोवच रविवार को होने वाले फ्रेंच ओपन ग्रैंडस्लैम टेनिस फाइनल में एक दूसरे के आमने सामने होंगे. शीर्ष वरीय और आठ बार के चैम्पियन नडाल ने ब्रिटेन के एंडी र्मे को 6-3 , 6-2 , 6-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
इससे पहले दूसरे वरीय जोकोविच ने लातिविया के ‘जायंटकिलर’ अर्नेस्ट्स गुलबिस के शानदार अभियान का अंत करते हुए अपने 13वें ग्रैंडस्लैम और फ्रेंच ओपन के दूसरे फाइनल में जगह बनायी. सर्बियाई खिलाडी ने गुलबिस पर 6-3 , 6-3 , 3-6 , 6-3 से जीत दर्ज की.
स्पेन के नडाल लगातार पांच बार फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाला पहला खिलाडी बनने से केवल एक जीत दूर हैं, इस तरह वह ब्योर्न बोर्ग को पछाड देंगे और यह उनका 14वां ग्रैंडस्लैम खिताब होगा.
र्मे फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने वाला पहला ब्रिटिश खिलाडी बनने से चूक गये, बन्नी आस्टिन ने 77 वर्ष पहले यह उपलब्धि हासिल की थी. अब र्मे अपना ध्यान विम्बलडन खिताब बचाने पर लगायेंगे.
नडाल के खिलाफ नौ ग्रैंडस्लैम मुकाबलों में यह उनकी सबसे निराशाजनक हार थी. नडाल ने कहा, ‘‘मुङो लगता है कि आज मैंने इस साल रोलां गैरो पर अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेला. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यहां 10 साल आने के बाद नौंवी बार फाइनल खेलना, ऐसी चीज हैं जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा मेरे जीवन में कभी होगा.