बेल्जियम फीफा रैंकिंग में फ्रांस के साथ टॉप पर

लुसाने : विश्व चैंपियन फ्रांस के साथ बेल्जियम गुरुवार को जारी फीफा विश्व रैंकिंग में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गया. रैकिंग तालिका के 25 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब कोई दो टीमें संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं. बेल्जियम दो जीत दर्ज करने के बाद फ्रांस के साथ संयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2018 5:23 PM

लुसाने : विश्व चैंपियन फ्रांस के साथ बेल्जियम गुरुवार को जारी फीफा विश्व रैंकिंग में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गया. रैकिंग तालिका के 25 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब कोई दो टीमें संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं.

बेल्जियम दो जीत दर्ज करने के बाद फ्रांस के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंचा है. इसमें पहली नेशन्स लीग प्रतियोगिता में आइसलैंड पर दर्ज जीत भी शामिल है. फ्रांस ने ही विश्व कप सेमीफाइनल में बेल्जियम को हराया था. शीर्ष 10 में शामिल टीमों में एकमात्र अन्य बदलाव डेनमार्क की रैंकिंग में हुआ है जो एक स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर खिसक गया है.

ब्राजील तीसरे जबकि क्रोएशिया चौथे स्थान पर है. उरूग्वें पांचवें स्थान पर बरकरार है जबकि इंग्लैंड और पुर्तगाल क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर हैं। शीर्ष 10 में शामिल अन्य टीमें स्विट्जरलैंड, स्पेन और डेनमार्क हैं.

शीर्ष 10 से बाहर सबसे अधिक फायदा युक्रेन को पहुंचा है जो नेशन्स कप में चेक गणराज्य और स्लोवाकिया पर जीत के बाद छह स्थान के फायदे से 29वें पायदान पर पहुंच गया है. विश्व कप में लचर प्रदर्शन के बाद जर्मनी तीन स्थान के फायदे से 12वें स्थान पर पहुंच गया है और शीर्ष 10 में जगह बनाने की ओर बढ़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version