10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुटप्पा बने ”बाहुबली”, 39 साल की उम्र में मिलेगा द्रोणाचार्य पुरस्‍कार, हैरान

नयी दिल्ली : भारतीय मुक्केबाजी कोच सी ए कुटप्पा को उनकी कोचिंग काबिलियत के आधार पर इस साल द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजा जायेगा और वह इस बात से हैरान हैं कि उन्हें महज 39 साल की उम्र में इस सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. भारत के मुक्केबाजी में पहले ओलंपिक पदकधारी विजेंदर सिंह की इस […]

नयी दिल्ली : भारतीय मुक्केबाजी कोच सी ए कुटप्पा को उनकी कोचिंग काबिलियत के आधार पर इस साल द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजा जायेगा और वह इस बात से हैरान हैं कि उन्हें महज 39 साल की उम्र में इस सम्मान से सम्मानित किया जायेगा.

भारत के मुक्केबाजी में पहले ओलंपिक पदकधारी विजेंदर सिंह की इस उपलब्धि में कुटप्पा की भूमिका अहम थी. जब विजेंदर से कुटप्पा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, यह जरूर लिखना कि मैंने 2003 में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उन्हें हराया था.

विजेंदर अब पेशेवर सर्किट में खेलते हैं लेकिन एमेच्योर मुक्केबाजी के लिये वह हमेशा आइकन बने रहेंगे. विजेंदर ने कहा, लेकिन वह शानदार है, जब भी मुझे उनकी जरूरत होती है तो वह हमेशा तैयार रहते. उन्होंने मेरा बहुत ध्यान रखा. मुझे नहीं लगता कि भारतीय मुक्केबाजी में कोई भी उनकी काबिलियत पर सवाल उठा सकता है.

कुटप्पा ने कहा, मैंने एक क्षण के लिये भी नहीं सोचा कि यह सम्मान मुझे महज 39 साल की उम्र में मिल जायेगा. 2009 में वीजू (विजेंदर) ने मुझे कहा था कि कोच सर, आप आवेदन तो भरो, मैं आपका समर्थन करूंगा लेकिन मैंने कहा कि मैं इसके बारे में कैसे सोच सकता हूं.

इसे भी पढ़ें…

कोच को द्रोणाचार्य नहीं मिलने से निराश है अर्जुन पुरस्कार विजेता मनिका बत्रा

कुटप्पा ने सिर्फ विजेंदर ही नहीं बल्कि सुरंजय सिंह और शिव थापा जैसे मुक्केबाजों की प्रतिभा को भी निखारा. सुरंजय जब शिखर पर थे, उन्होंने लगातार आठ अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले थे. वहीं शिव भारत के पहले मुक्केबाज हैं जिन्होंने एशियाई चैम्पियनशिप में लगातार तीन पदक अपने नाम किये जिसमें एक स्वर्ण भी शामिल है और वह अभी तक ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले सबसे युवा मुक्केबाज हैं.

कुटप्पा ने कहा, मैंने 2006 में एनआईएस से कोचिंग डिप्लोमा लिया था और इसके बाद मेरी पोस्टिंग सेना खेल संस्थान (एएसआई) में हुई. बाद में मुझे और अन्य को पटियाला में राष्ट्रीय शिविर में लगा दिया गया. फिर राष्ट्रीय कोच गुरबक्श सिंह संधू की नजरें मुझ पर पड़ीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें