नेशनल हॉकी चैम्पियनशिप : झारखंड ने हरियाणा को हराकर इतिहास रचा, फाइनल में 6-5 से रौंदा

बेंगलुरु : तीसरे 5A साइड हॉकी इंडिया सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में झारखण्ड की महिला हॉकी टीम ने हरियाणा को हराकर खिताब पर कब्‍जा कर लिया. झारखंड ने पहली बार सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप जीता है. झारखंड ने हरियाणा को पेनाल्टी शूटआउट में 6-5 से पराजित किया. दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2018 10:00 PM

बेंगलुरु : तीसरे 5A साइड हॉकी इंडिया सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में झारखण्ड की महिला हॉकी टीम ने हरियाणा को हराकर खिताब पर कब्‍जा कर लिया. झारखंड ने पहली बार सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप जीता है.

झारखंड ने हरियाणा को पेनाल्टी शूटआउट में 6-5 से पराजित किया. दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. दोनों टीमों ने 4-4 मैदानी गोल दागे. टाइ होने के बाद मैच का फैसला पेनाल्‍टी शूटआउट से हुआ. जिसमें झारखंड की टीम ने बाजी मार लिया.

झारखण्ड की ओर से प्रमिला सोरेंग, सीमा कुमारी, अलका डुंगडुंग और सिमता मिंज ने 1-1 गोल दागे. पेनाल्टी शूटआउट में अलका डुंगडुंग और सिमता मिंज ने गोल दागे. झारखंड की जीत में कप्तान सह गोलकीपर सोनल मिंज की बड़ी भूमिका रही. उन्‍होंने पेनाल्‍टी शूटआउट में 3 में से 2 गोल रोककर इतिहास रचा डाला.सीनियर स्तर पर आयोजित किसी भी फॉर्मेट में झारखण्ड टीम पहली बार चैम्पियन बनी. इससे पहले जनवरी 2017 में सबजुनियर नेशनल में तथा इसी वर्ष मई 2018 में जूनियर नेशनल में झारखंड की टीम चैंपियन बनी थी.

* बधाईयों का लगा तांता

पहली बार सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप जीतने पर झारखंड टीम को बधाईयां मिल रही हैं. हॉकी झारखण्ड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, महासचिव विजय शंकर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशिकान्त प्रसाद, रजनीस कुमार, मनोज कोनबेगी, उपेन्द्र सिंह, माइकल लाल, धर्मेंद्र सिंह, असुंता लकड़ा, आश्रिता लकड़ा, प्रतिमा बरवा, सुखराम मांझी, एस के मोहन्ती, संजीव झा, जयंत केरकेट्टा, कांति बा सहित हॉकी झारखण्ड के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version