फ्रेंच ओपन: सिमोना हालेप को हरा कर शारापोवा का खिताब पर कब्जा
पेरिस: रुसी स्टार मारिया शारापोवा ने आज यहां अपना दूसरा फ्रेंच ओपन और पांचवां करियर ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया. उन्होंने टूर्नामेंट के दूसरे लंबे फाइनल में रोमानिया की सिमोना हालेप पर 6-4 , 6-7 (5-7), 6-4 से जीत दर्ज की.देखें तस्वीरें… यह फाइनल तीन घंटे दो मिनट तक चला जो 1996 में स्टेफी ग्राफ और […]
पेरिस: रुसी स्टार मारिया शारापोवा ने आज यहां अपना दूसरा फ्रेंच ओपन और पांचवां करियर ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया. उन्होंने टूर्नामेंट के दूसरे लंबे फाइनल में रोमानिया की सिमोना हालेप पर 6-4 , 6-7 (5-7), 6-4 से जीत दर्ज की.
देखें तस्वीरें…
यह फाइनल तीन घंटे दो मिनट तक चला जो 1996 में स्टेफी ग्राफ और अरांत्जा सांचेज के बीच चले फाइनल से केवल दो मिनट पीछे रह गया. यह 2001 के बाद तीन सेट तक चला पहला महिला फाइनल भी रहा.
सातवीं वरीयता प्राप्त शारापोवा ने अपना पहला रोलां गैरो खिताब 2012 में जीतकर अपना करियर ग्रैंडस्लैम पूरा किया था और वह पिछले साल सेरेना विलियम्स से हारकर उप विजेता रही थीं.
चौथी वरीय हालेप ग्रैंडस्लैम में अपना पहला फाइनल खेल रहीं थी और वह 1978 में वर्जिनिया रुजिकी के बाद चैम्पियन बनने वाली पहली रोमानियाई खिलाडी बनने की उम्मीद लगाये थीं जो अब उनकी मैनेजर हैं. लेकिन उनकी यह उम्मीद पूरी नहीं हो सकी. 27 वर्षीय शारापोवा इस तरह पांच ग्रैंडस्लैम जीतकर मार्टिना हिंगिस के बराबर पहुंच गयी हैं. शारापोवा इस हफ्ते अपनी सर्विस में जूझती रही हैं और उन्होंने फाइनल में 12 डबल फाल्ट किये.