Loading election data...

पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रख्यात कमेंटेटर जसदेव सिंह का निधन

नयी दिल्ली : क्रिकेट सहित विभिन्न खेलों का आंखों देखा हाल सुनानेवाले देश के बेहद लोकप्रिय कमेंटेटर जसदेव सिंह की आवाज अब सदा के लिए मौन हो गयी है. वह 87 वर्ष के थे. उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है. दूरदर्शन पर 70 और 80 के दशक में खेल प्रसारण के मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2018 6:38 PM

नयी दिल्ली : क्रिकेट सहित विभिन्न खेलों का आंखों देखा हाल सुनानेवाले देश के बेहद लोकप्रिय कमेंटेटर जसदेव सिंह की आवाज अब सदा के लिए मौन हो गयी है. वह 87 वर्ष के थे. उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है.

दूरदर्शन पर 70 और 80 के दशक में खेल प्रसारण के मामले में रवि चतुर्वेदी और सुशील दोशी के साथ जसदेव सिंह खेल-प्रेमियों के लिए जाने माने नाम थे. उन्होंने 1955 में आकाशवाणी (आल इंडिया रेडियो) के जयपुर केंद्र से अपने करियर का आगाज किया था. उन्होंने लंबे समय तक आकाशवाणी पर खेलों की कमेंट्री की. खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. राठौड़ ने ट्वीट किया, मुझे यह जान कर काफी दुख हुआ कि बेहतरीन कमेंटेटर रहे जसदेव सिंह का निधन हो गया. वह आकाशवाणी और दूरदर्शन के सर्वश्रेष्ठ कमेंटेटरों में से एक रहे हैं. उन्होंने नौ ओलिंपिक, छह एशियाई खेलों और अनगिनत बार स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस प्रसारण का आंखों देखा हाल सुनाया था.

चतुर्वेदी और दोशी मुख्य रूप से क्रिकेट कमेंट्री में थे, जबकि जसदेव सिंह ओलिंपिक खेलों में नियमित थे. उन्होंने हेलसिंकी (1968) से मेलबर्न (2000) तक ओलिंपिक के नौ सत्रों में कमेंट्री की. ओलिंपिक परिषद के पूर्व प्रमुख जुआन एंटोनियो समारांच ने उन्हें 1988 सोल ओलिंपिक में इन खेलों को बढ़ावा देने के लिए ‘ओलिंपिक ऑडर’ से सम्मानित किया था. उन्होंने छह बार एशियाई खेलों और इतनी ही बार हाॅकी विश्व कप में कमेंट्री की थी. उन्होंने 1963 से 48 वर्षां तक गणतंत्र दिवस का आंखों देखा हाल सुनाया था. उन्हें 1985 में पद्म श्री और 2008 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.

Next Article

Exit mobile version