पेरिस : रुसी स्टार मारिया शारापोवा ने कल रोलां गैरो की लाल बजरी पर अपना दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब हासिल किया जिसे जीतने के बाद उनके पास इस खुशी को बयां करने के लिये शब्द नहीं थे.
शारापोवा ने कल रोमानिया की सिमोना हालेप पर 6.4 , 6.7 (5-7), 6.4 से जीत दर्ज की, जिससे वह क्लेकोर्ट की महान खिलाडी बन गयी हैं. मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अचरज में हैं तो उन्होंने जवाब दिया, ‘‘इस बात पर मैं तुम्हारे साथ हूं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी ने मुङो बताया होता कि मैं किसी अन्य ग्रैंडस्लैम से ज्यादा रोलां गैरो खिताब जीतूंगी तो मैं शायद नशा कर लेती. या फिर उन्हें नशा करने के लिये कहती, इनमें से एक चीज होती.’’
शारापोवा ने कहा, ‘‘यह सचमुच शानदार है. मुझे लगता है कि मैंने यहां तक पहुंचने के लिये मेहनत की है. इससे ज्यादा कुछ नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन खिताबों को जीतने का कोई और विकल्प नहीं है. आप कोर्ट पर जाकर बिना प्रयास के जीत दर्ज नहीं कर सकते, आपको कडी मेहनत करनी पडती है. ’’