चैम्पियंस लीग : मैनचेस्टर सिटी को पहले ही मैच में लियोन ने हराया

लंदन : चैम्पियंस लीग के पहले ही मैच में लियोन से 1 – 2 से हारने के बाद मैनचेस्टर सिटी को अब अपने अभियान को ढर्रे पर लाने के लिये हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी . मैनचेस्टर सिटी अपना अगला मुकाबला होफेनहेम में खेलेगी . ऐसे में सभी की नजरें लेरोय सेन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2018 12:20 PM


लंदन :
चैम्पियंस लीग के पहले ही मैच में लियोन से 1 – 2 से हारने के बाद मैनचेस्टर सिटी को अब अपने अभियान को ढर्रे पर लाने के लिये हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी . मैनचेस्टर सिटी अपना अगला मुकाबला होफेनहेम में खेलेगी .

ऐसे में सभी की नजरें लेरोय सेन पर लगी होगी जिसने इंग्लैंड में पिछले साल सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी का पुरस्कार जीता . सेन ने पिछले सत्र में 14 गोल किये हालांकि जर्मन टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे थे .

Next Article

Exit mobile version