नयी दिल्ली : रामकुमार रामनाथन पिछले सप्ताह शेनजेन ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के कारण एटीपी की ताजा विश्व रैंकिंग में 11 पायदान की छलांग लगाने में सफल रहे जबकि अंकिता रैना डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष 200 से बाहर हो गयी.
एटीपी रैंकिंग में युकी भांबरी भी एक पायदान नीचे 98वें स्थान पर खिसक गये हैं लेकिन चाइना ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में नाकाम रहे रामनाथन पिछले सप्ताह के अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर 123वें स्थान पर पहुंच गये हैं.एटीपी एकल रैंकिंग में इन दोनों के प्रजनेश गुणेश्वरन (170) का नंबर आता है जो छह पायदान नीचे खिसके हैं. महिलाओं की एकल रैंकिंग में अंकिता पांच पायदान नीचे 203वें स्थान पर खिसक गयी हैं. करमन थांडी भी चार पायदान नीचे 210वें स्थान पर लुढ़क गयी हैं.
डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में सानिया मिर्जा 68 पायदान नीचे 172वें स्थान पर खिसक गयी हैं. सानिया मां बनने वाली हैं और पिछले लंबे समय से कोर्ट से बाहर हैं. पुरुषों की युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना (30) भारतीयों में शीर्ष पर बने हुए हैं. उनके बाद दिविज शरण (36) और लिएंडर पेस (74) का नंबर आता है. ये दोनों एक एक पायदान ऊपर चढ़े हैं. जीवन नेदुचेझियन सात पायदान ऊपर 80वें और पुरव राजा 93वें स्थान पर हैं.