भारतीय महिला हॉकी टीम ने मलेशिया को 5-0 से हराया

कुआलालंपुर : फारवर्ड रानी के दो गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने छह टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में मलेशिया को 5-0 से हरा दिया. मलेशिया के खिलाफ यह छह मैचों की श्रृंखला राष्ट्रमंडल खेल 2014 की तैयारी का हिस्सा है. रानी ने 19वें और 50वें मिनट में गोल दागे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2014 8:10 AM

कुआलालंपुर : फारवर्ड रानी के दो गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने छह टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में मलेशिया को 5-0 से हरा दिया. मलेशिया के खिलाफ यह छह मैचों की श्रृंखला राष्ट्रमंडल खेल 2014 की तैयारी का हिस्सा है.

रानी ने 19वें और 50वें मिनट में गोल दागे जबकि रितु रानी (27वें मिनट), गुरजीत कौर (42वें मिनट) और रितुशा आर्य (67वें मिनट) ने भी एक एक गोल किया. भारतीय टीम ने शुरु से ही आक्रामक रवैया अपनाया. रानी ने 19वें मिनट में टीम की ओर से पहला गोल दागा जबकि कप्तान रितु रानी ने 27वें मिनट में शानदार मैदानी गोल दागकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया.

मध्यांतर तक भारतीय टीम 2-0 से आगे थी. भारतीय टीम ने दूसरे हाफ में भी शानदार शुरुआत की. अंतरराष्ट्रीय हॉकी में पदार्पण कर रही गुरजीत कौर ने 42वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत को 3-0 से आगे कर दिया. रानी ने इसके बाद स्कोर 4-0 किया. रितुशा ने इसके बाद मैच के अंतिम लम्हों में एक और गोल दागकर भारत की 5-0 से जीत सुनिश्चित की. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट कल खेला जाएगा.

Next Article

Exit mobile version