फीफा विश्व कप: अभ्यास मैच में फ्रांस ने जमैका को 8-0 से हराया

लिली : स्टार स्ट्राइकर फ्रैंक रिबेरी के विश्व कप से बाहर होने के सदमे के बावजूद फ्रांस ने करीम बेनजेमा के दो शानदार गोल की बदौलत अपने आखिरी अभ्यास मैच में जमैका को 8-0 से शिकस्त दी. ब्राजील रवानगी से पहले यह फ्रांस का अंतिम विश्व कप अभ्यास मैच था, जिसमें ब्लेस माटुइडी और एंटोइने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2014 9:26 AM

लिली : स्टार स्ट्राइकर फ्रैंक रिबेरी के विश्व कप से बाहर होने के सदमे के बावजूद फ्रांस ने करीम बेनजेमा के दो शानदार गोल की बदौलत अपने आखिरी अभ्यास मैच में जमैका को 8-0 से शिकस्त दी. ब्राजील रवानगी से पहले यह फ्रांस का अंतिम विश्व कप अभ्यास मैच था, जिसमें ब्लेस माटुइडी और एंटोइने ग्रेजमैन ने भी दो-दोगोल दागे.

हालांकि जमैका ने कोई चुनौती पेश नहीं की, लेकिन रिबेरी के पीठ की चोट के कारण विश्व कप टीम से बाहर होने के बाद कोच डिडिएर डेसचैंपस के लिए यह परिणाम मनोबल बढ़ानेवाला रहा. फ्रांस की टीम को पांच अभ्यास मैचों में शिकस्त नहीं झेलनी पड़ी है और मजबूत दिख रही है. फ्रांस की टीम विश्व कप में ग्रुप ई में पहला मैच होंडुरास से खेलेगी.

* उदघाटन समारोह में परफॉर्म करेंगे पिटबुल

अमेरिकी रैपर पिटबुल 12 जून को ब्राजील में विश्व कप उदघाटन समारोह में परफॉर्म करने को लेकर रोमांचित है. उनका फीफा विश्व कप 2014 का गीत ओले ओला पहले ही सुपरहिट हो चुका है. ओले ओला वी आर वन.. में पिटबुल के अलावा पॉप स्टार जेनिफर लोपेज और क्लाउडिया की भी आवाजें हैं.

पिटबुल ने एक इंटरव्यू में कहा, ओले ओला फीफा विश्व कप का आधिकारिक गीत होने के कारण मैं और क्लाउडिया 12 जून को उदघाटन समारोह में परफॉर्म करेंगे. पिछले विश्व कप में लातिन गायिका शकीरा का गीत वाका-वाका काफी हिट हुआ था. पिटबुल ने पिछले साल आइपीएल के उदघाटन समारोह में भी परफॉर्म किया था.

Next Article

Exit mobile version