संदीप चौधरी ने एशियाई पैरा खेलों में भालाफेंक प्रतियोगिता में भारत को पहला स्वर्ण दिलाया

जकार्ता : भालाफेंक खिलाड़ी संदीप चौधरी ने मौजूदा एशियाई पैरा खेलों में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाते हुए पुरूषों की एफ 42 – 44 / 61 – 64 स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया. संदीप ने 60 – 01 मीटर का थ्रो लगाकर पहला स्थान हासिल किया. श्रीलंका के चमिंडा संपत हेत्ती ने रजत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2018 1:28 PM


जकार्ता :
भालाफेंक खिलाड़ी संदीप चौधरी ने मौजूदा एशियाई पैरा खेलों में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाते हुए पुरूषों की एफ 42 – 44 / 61 – 64 स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया. संदीप ने 60 – 01 मीटर का थ्रो लगाकर पहला स्थान हासिल किया. श्रीलंका के चमिंडा संपत हेत्ती ने रजत पदक जीता जिसका सर्वश्रेष्ठ प्रयास 59 – 32 मीटर का था.

भारत के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे क्रिस गेल, टीम में तीन नये खिलाड़ियों को मौका

ईरान के ओमिदी अली (58 . 97 मीटर) ने कांस्य पदक जीता. चौधरी एफ 42 – 44 / 61 – 64 वर्ग के खिलाड़ी हैं जो पैरों की लंबाई में विकार , मांसपेशियों की कमजोरी से संबंधित है. भारत ने रविवार को दो रजत और तीन कांस्य पदक जीते थे . पावरलिफ्टिंग में पुरूषों के 49 किलो वर्ग में फरमान बाशा ने रजत पदक जीता जबकि परमजीत कुमार को कांस्य पदक मिला .

तैराकी में देवांशी एस ने महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाय में रजत जीता जबकि सुयश जाधव ने पुरूषों की 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में कांस्य पदक हासिल किया.

Next Article

Exit mobile version