हॉकी एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी में टॉप की टीमों से भिड़ने के लिए तैयार भारत

मस्कट : गत चैंपियन भारत यहां 18 अक्टूबर से होने वाली एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी में खिताब के लिए महाद्वीप की शीर्ष टीमों से भिड़ेगा जिसमें एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक विजेता जापान, पाकिस्तान, मलेशिया और कोरिया भी शामिल हैं. नवीनतम विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज भारत टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही टीमों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2018 5:03 PM

मस्कट : गत चैंपियन भारत यहां 18 अक्टूबर से होने वाली एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी में खिताब के लिए महाद्वीप की शीर्ष टीमों से भिड़ेगा जिसमें एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक विजेता जापान, पाकिस्तान, मलेशिया और कोरिया भी शामिल हैं.

नवीनतम विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज भारत टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही टीमों में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली टीम है जबकि जापान की रैंकिंग 16 है. मलेशिया, पाकिस्तान और कोरिया की विश्व रैंकिंग क्रमश: 12वीं, 13वीं और 14वीं है. ओमान की टीम भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है.

प्रत्येक दो साल में होने वाली यह प्रतियोगिता पहला बड़ा हाकी टूर्नामेंट है जो यहां आयोजित किया जा रहा है. यह इस टूर्नामेंट का पांचवां सत्र है जो 10 दिन चलेगा.

एएचएफ अध्यक्ष प्रिंस अब्दुल्ला अहमद शाह ने कहा, एएचएफ को यह घोषणा करते हुए खुशी है कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की ट्राफी मस्कट में 16 अक्टूबर को पेश की जाएगी. टूर्नामेंट में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version