”जुआ है पेनल्टी शूटआउट”
लंदन : विश्व कप 2014 में कई मुकाबले पेनल्टी शूटआउट तक खिंच सकते हैं लेकिन चेलसी के मैनेजर जोस मोरिन्हो का मानना है कि उनके लिये तैयारी करना बेमानी है क्योंकि पेनल्टी शूटआउट जुआ ही है. फुटबॉल वेबसाइट के अनुसार मोरिन्हो को चेलसी के कोच के तौर पर 2007 चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल में पेनल्टी शूटआउट […]
लंदन : विश्व कप 2014 में कई मुकाबले पेनल्टी शूटआउट तक खिंच सकते हैं लेकिन चेलसी के मैनेजर जोस मोरिन्हो का मानना है कि उनके लिये तैयारी करना बेमानी है क्योंकि पेनल्टी शूटआउट जुआ ही है.
फुटबॉल वेबसाइट के अनुसार मोरिन्हो को चेलसी के कोच के तौर पर 2007 चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल में पेनल्टी शूटआउट में पराजय ङोलनी पडी थी. इसके बाद रीयाल मैड्रिड ने 2012 में इसी तरह पराजय का सामना किया था.
मोरिन्हो ने कहा, मुझसे पेनल्टी के बारे में बात मत कीजिये क्योकि मैं हमेशा पेनल्टी शूटआउट में हारता रहा हूं. विश्व कप के दौरान याहू के लिये फुटबॉल विशेषज्ञ की भूमिका निभा रहे पूर्व कोच ने कहा, मैं इतनी बार पेनल्टी पर हार चुका हूं जबकि हर बार हम पूरी तैयारी करते हैं. मैने विरोधी टीमों के पेनल्टी लेने के तरीकों पर विश्लेषण भी किया. उन्होंने कहा, हमने वह सब किया जो कर सकते थे लेकिन लब्बोलुआब यही है कि पेनल्टी शूट आउट के लिये तैयारी करने की जरुरत नहीं है. यह लॉटरी की तरह है.