रेप के आरोपों के बाद भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को मिला समर्थन

मिलान : जुवेंटस फुटबाल क्लब के खेल निदेशक फाबियो पराटिसी ने कहा कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी का जगह लेना आसान नहीं है. स्पेन की रीयाल मैड्रिड के साथ कई वर्षों तक खेलने के बाद 33 साल के रोनाल्डो इस साल जुवेंटस की टीम से 10 करोड़ यूरो के करार के साथ जुड़ें. रोनाल्डो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2018 2:14 PM

मिलान : जुवेंटस फुटबाल क्लब के खेल निदेशक फाबियो पराटिसी ने कहा कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी का जगह लेना आसान नहीं है. स्पेन की रीयाल मैड्रिड के साथ कई वर्षों तक खेलने के बाद 33 साल के रोनाल्डो इस साल जुवेंटस की टीम से 10 करोड़ यूरो के करार के साथ जुड़ें.

रोनाल्डो के टीम से हटने के बाद रीयाल मैड्रिड चार में से तीन मुकाबले हार गयी और एक मैच ड्रा कर सकी. पारासिटी ने एक सम्मान समारोह में ‘मैनेजर ऑफ द ईयर’ का खिताब लेने के बाद कहा, ‘ रोनाल्डो इस खेल के इतिहास में शायद सबसे बेहतरीन फुटबालर है इस लिए उन्हें बदलना आसान नहीं है.’

बलात्कार का आरोप झेल रहे रोनाल्डो का साथ देते हुए पारासिटी ने कहा,‘ रोनाल्डो बहुत ही सरल व्यक्ति और एक शानदार पेशेवर है, उसे हमारा पूरा समर्थन है.’

Next Article

Exit mobile version