क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना भी जीता पुर्तगाल, पोलैंड को 3-2 से हराया
पेरिस : क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना खेल रहे पुर्तगाल ने गुरुवार को नेशन्स लीग फुटबाल में पोलैंड को 3-2 से हराकर राबर्ट लेवानडोवस्की के 100वें मैच के जश्न को फीका कर दिया. पोलैंड के शहर चोरजोउ में खेले गये मैच में यूरोपीय चैंपियन पुर्तगाल ने 20 मिनट के अंदर तीन गोल किये. उसकी तरफ से […]
पेरिस : क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना खेल रहे पुर्तगाल ने गुरुवार को नेशन्स लीग फुटबाल में पोलैंड को 3-2 से हराकर राबर्ट लेवानडोवस्की के 100वें मैच के जश्न को फीका कर दिया. पोलैंड के शहर चोरजोउ में खेले गये मैच में यूरोपीय चैंपियन पुर्तगाल ने 20 मिनट के अंदर तीन गोल किये. उसकी तरफ से आंद्रे सिल्वा (32वें मिनट) और बर्नाडो सिल्वा (52वें मिनट) ने गोल दागे जबकि इस बीच कामिल गिल्क ने 43वें मिनट में आत्मघाती गोल किया.
पृथ्वी शॉ के बाद शार्दुल ठाकुर को मिली टेस्ट टीम में जगह, 294वें टेस्ट खिलाड़ी बने
स्ट्राइकर क्रीजस्तोफ पीटेक ने 19वें मिनट में पोलैंड को बढ़त दिलायी थी। उसकी तरफ से दूसरा गोल जाकुब ब्लास्जकोवस्की ने 77वें मिनट में किया। पुर्तगाल की नेशन्स लीग में यह दूसरी जीत है। उसने सितंबर में इटली को 1-0 से हराया था. नेशन्स लीग के अन्य मैचों में सर्बिया ने मोंटेग्रो को 2-0 से, इस्राइल ने स्काटलैंड को 2-1 से और कोसोवा ने माल्टा को 3-1 से पराजित किया.