सिंधू डेनमार्क ओपन के पहले दौर में हारकर बाहर

ओडेन्से (डेनमार्क) : भारत की स्टार शटलर पी वी सिंधू डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के पहले दौर में मंगलवार को यहां अमेरिका की बीवन झांग से हारकर बाहर हो गयी. तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू को 56 मिनट तक चले मैच में 17-21, 21-16, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा. यहां लगातार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2018 4:02 PM

ओडेन्से (डेनमार्क) : भारत की स्टार शटलर पी वी सिंधू डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के पहले दौर में मंगलवार को यहां अमेरिका की बीवन झांग से हारकर बाहर हो गयी.

तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू को 56 मिनट तक चले मैच में 17-21, 21-16, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा. यहां लगातार तीसरा अवसर है जबकि सिंधू को झांग से हार झेलनी पड़ी.

अमेरिकी शटलर ने इस साल फरवरी में इंडियन ओपन के फाइनल में भी सिंधू को हराया था. रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू जकार्ता एशियाई खेलों में रजत पदक हासिल करने के बाद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं.

वह जापान ओपन में भी दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पायी थी, जहां उन्हें गाओ फैंगजी ने हराया. यही नहीं चाइना ओपन के क्वार्टर फाइनल में उन्हें चीन की चेन युफेई से हार झेलनी पड़ी थी.

Next Article

Exit mobile version