साइना नेहवाल डेनमार्क ओपन के फाइनल में हारी

ओडेन्से (डेनमार्क) : भारतीय शटलर साइना नेहवाल विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज ताई जु यिंग की चुनौती से एक बार फिर पार नहीं पा सकीं और रविवार को यहां डेनमार्क ओपन के फाइनल में चीनी ताइपे की इस खिलाड़ी से हार गयी. साइना ने 52 मिनट तक चले इस मैच को 13-21, 21-13, 6-21 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2018 8:16 PM

ओडेन्से (डेनमार्क) : भारतीय शटलर साइना नेहवाल विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज ताई जु यिंग की चुनौती से एक बार फिर पार नहीं पा सकीं और रविवार को यहां डेनमार्क ओपन के फाइनल में चीनी ताइपे की इस खिलाड़ी से हार गयी.

साइना ने 52 मिनट तक चले इस मैच को 13-21, 21-13, 6-21 से गंवाया. ताई जु ने दो वर्षों के बाद इस खिताब को फिर से जीता है. पिछली बार उन्होंने 2016 में यह खिताब हासिल किया था. इस जीत के साथ ही उन्होंने साइना के खिलाफ जीत-हार के अपने रिकार्ड को और बेहतर करते हुए 13-5 कर लिया.

इस साल ताई जु ने लगातार पांचवीं बार साइना के खिलाफ जीत दर्ज की हैं. साइना के लिए इस साल यह पांचवा टूर्नामेंट हैं जहां वह उपविजेता बनीं है. डेनमार्क ओपन से पहले वह इंडोनेशिया मास्टर्स, ऑल इंग्लैंड चैम्पियन, बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप और इंडोनेशिया में हुये एशियाई खेलों में उपविजेता रही थी.

शीर्ष वरीय चीनी ताइपे की इस खिलाड़ी ने खेल के शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाते हुए पहले गेम में बढ़त को 6-1 और फिर 11-6 कर लिया. उन्होंने महज 15 मिनट में इस गेम को अपने नाम कर लिया. विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज साइना को इस टूर्नामेंट में वरीयता नहीं दी गयी लेकिन वह आसानी से हार मानने वाली नहीं थी.

साइना की हौसला अफजाई के लिए यहां उनके मंगेतर पारुपल्ली कश्यप भी मौजूद थे. साइना ने दूसरे गेम में ब्रेक तक 11-5 की बढ़त कायम कार ली और फिर 21-13 से गेम जीत कर स्कोर लाइन को 1-1 से बराबर कर दिया. साइना हालांकि तीसरे गेम में अपने लय को कायम नहीं रख सकी.

ताई जु ने तीसरे गेम में अपनी बढ़त को 9-2 कर लिया और इसके बाद साइना के खेल में थकान का असर दिखने लगा और वह वापसी नहीं कर सकीं. ताइ जु ने तीसरे गेम को आसानी से 21-6 से अपने नाम कर लिया.

Next Article

Exit mobile version