सुदर्शन पटनायक ने रेत की कलाकृतियों के साथ किया विश्व कप का स्वागत
भुवनेश्वर : ब्राजील में फीफा विश्व कप 2014 की शुरुआत से पूर्व रेत की कलाकृतियां बनाने वाले प्रतिष्ठित कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर शुभाकामना संदेश के साथ रेत की तीन अलग अलग कलाकृतियां बनाई हैं. दुनिया भर के 32 देश जब अपने कौशल का नजारा पेश करने की तैयारी कर […]
भुवनेश्वर : ब्राजील में फीफा विश्व कप 2014 की शुरुआत से पूर्व रेत की कलाकृतियां बनाने वाले प्रतिष्ठित कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर शुभाकामना संदेश के साथ रेत की तीन अलग अलग कलाकृतियां बनाई हैं.
दुनिया भर के 32 देश जब अपने कौशल का नजारा पेश करने की तैयारी कर रहे हैं तब पटनायक ने विश्व कप ट्राफी की नौ फुट की कलाकृति बनाने के अलावा फुटबॉल के साथ एक छोटा स्टेडियम भी बनाया है.
ओडिशा के इस कलाकार ने ब्राजील और क्रोएशिया के बीच होने वाले शुरुआती मैच की कलाकृति भी बनाई है. पटनायक ने इन कलाकृतियों के निर्माण के लिए कुछ रंगों के साथ 15 टन रेत का इस्तेमाल किया है. उन्हें इन कलाकृतियों को बनाने में सात घंटे का समय लगा. इससे पहले भी पटनायक पुरी समुद्र तट पर फीफा विश्व कप से जुडी रेत की कलाकृतियां बना चुके हैं.