स्पेन जीतेगा विश्व कप,आंकडाविदों ने कहा

जिनीवा: आंकडाविदों की मानें तो गत चैम्पियन स्पेन इस बार फिर विश्व कप फुटबाल खिताब जीतेगा और अपनी टीम के आपसी तालमेल के दम पर वह ब्राजील को पछाड़ने में कामयाब होगा. स्विटजरलैंड स्थित सीआइइएस फुटबॉल आब्जर्वेटरी ने कल कहा कि उसने विश्व कप खेल रही सभी 32 टीमों के कैरियर का बारीकी से अध्ययन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2014 12:33 PM

जिनीवा: आंकडाविदों की मानें तो गत चैम्पियन स्पेन इस बार फिर विश्व कप फुटबाल खिताब जीतेगा और अपनी टीम के आपसी तालमेल के दम पर वह ब्राजील को पछाड़ने में कामयाब होगा. स्विटजरलैंड स्थित सीआइइएस फुटबॉल आब्जर्वेटरी ने कल कहा कि उसने विश्व कप खेल रही सभी 32 टीमों के कैरियर का बारीकी से अध्ययन किया है.

इसने कहा, इसमें हमें टूर्नामेंट के नतीजों की कल्पना करने में मदद मिली है. हमारा कयास यह है कि फाइनल में स्पेन ब्राजील को हरा देगा जबकि अर्जेंटीना तीसरे और फ्रांस चौथे स्थान पर रहेगा. इसके विशेषज्ञों ने खेल के सभी पहलुओं का विश्लेषण किया. इसमें लीग मैच और हर खिलाड़ी के अब तक किये गए गोल शामिल हैं.

इसने कहा कि ब्राजील पहले नाकआउट दौर में नीदरलैंड को हरायेगा जबकि जापान की टीम इटली से हार जायेगी. फ्रांस की टीम नाइजीरिया को पुर्तगाल रुस को हरायेगा. अन्य अंतिम 16 मैचों में स्पेन क्रोएशिया को, इंग्लैंड कोलंबिया को और जर्मन टीम बेल्जियम को हरायेगी. वहीं अर्जेंटीना इक्वाडोर को मात देगा.

क्वार्टर फाइनल में ब्राजील इटली को हराया और फ्रांस की टीम पुर्तगाल को बाहर करेगी. स्पेन इंग्लैंड को और अर्जेंटीना जर्मनी को हरायेगा. सेमीफाइनल में ब्राजील फ्रांस को और स्पेन अर्जेंटीना को हरायेगा.

Next Article

Exit mobile version