दोबारा फीफा का अध्यक्ष बनना चाहते हैं ब्लाटर

साओ पाउलो : यूरोप के शीर्ष अधिकारियों द्वारा इस्तीफे की मांग की उपेक्षा करते हुए सेप ब्लाटर ने कहा कि वह दोबारा फीफा का अध्यक्ष पद संभालने को तैयार हैं.78 बरस के ब्लाटर ने फीफा कांग्रेस में कल कहा, मैं भविष्य में भी आपका साथ देने को तैयार हूं. कांग्रेस ने भी शीर्ष अधिकारियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2014 12:53 PM

साओ पाउलो : यूरोप के शीर्ष अधिकारियों द्वारा इस्तीफे की मांग की उपेक्षा करते हुए सेप ब्लाटर ने कहा कि वह दोबारा फीफा का अध्यक्ष पद संभालने को तैयार हैं.78 बरस के ब्लाटर ने फीफा कांग्रेस में कल कहा, मैं भविष्य में भी आपका साथ देने को तैयार हूं. कांग्रेस ने भी शीर्ष अधिकारियों के लिये उम्र की सीमा तय नहीं करने के पक्ष में मतदान करके उनकी राह आसान कर दी है.

ब्लाटर ने कहा, मेरा कार्यकाल अगले साल खत्म हो जायेगा लेकिन मेरा मिशन पूरा नहीं हुआ है. हम मिलकर एक नया फीफा बनायेंगे और कई चीजों की नींव रखेंगे. उन्होंने कहा, कांग्रेस, आप तय करोगे कि इस प्रतिष्ठित संस्थान को आगे कौन ले जायेगा. यह फैसला आपको करना है लेकिन मैं आपको बता दूं कि मैं भविष्य में भी आपका साथ देने को तैयार हूं.

यूरोप के शीर्ष फुटबाल अधिकारियों ने कल ही ब्लाटर से पद छोड़ने की मांग की थी. ब्लाटर का कार्यकाल विवादित रहा है और इस दौरान फीफा पर भ्रष्टाचार के कई आरोप भी लगे. विश्व कप से ठीक पहले ब्रिटेन के संडे टाइम्स ने रिपोर्ट प्रकाशित की जिसमें आरोप लगाया गया कि कतर को विश्व कप 2022 की मेजबानी दिलाने के लिये लाखों डालर की रिश्वत दी गई थी.

Next Article

Exit mobile version