सिमडेगा : विधायक पौलुस सुरीन बोले, बरवाडीह स्टेडियम को बनाया जायेगा स्ट्रोटर्फ स्टेडियम

।। रविकांत साहू ।। सिमडेगा : कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत संत जेवियर उच्च विद्यालय बरवाडी स्टेडियम में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया कोलेबिरा शाखा द्वारा प्रायोजित 28वीं सुशील कुमार बागे बालिका हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन बुधवार को किया गया. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के तोरपा विधायक पौलुस सुरीन एवं विशिष्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2018 9:39 PM

।। रविकांत साहू ।।

सिमडेगा : कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत संत जेवियर उच्च विद्यालय बरवाडी स्टेडियम में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया कोलेबिरा शाखा द्वारा प्रायोजित 28वीं सुशील कुमार बागे बालिका हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन बुधवार को किया गया.
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के तोरपा विधायक पौलुस सुरीन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कोलेबिरा थाना प्रभारी मनोहर कुमार, अंचलाधिकारी प्रताप मिंज, सुशील कुमार बागे महाविद्यालय स्नातक खंड के प्राचार्य प्रोफेसर तुलसी साहू एवं यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया कोलेबिरा शाखा प्रबंधक रतन कुमार महतो उपस्थित थे.

इस मौके पर स्वर्गीय सुशील कुमार बागे की तस्वीर पर माल्‍यार्पण किया गया. गुमला एवं सिमडेगा जिले से 21 महिला हॉकी टीम भाग ले रही है. सभी टीम के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट में शामिल हुए. संत जेवियर उच्च विद्यालय बरवाडी के छात्राओं द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया.

उद्घाटन मैच में तुमडेगी ने डिंगुरपानी को 3-1 एक से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. इस अवसर पर विधायक पौलुस सुरीन ने कहा की आयोजन समिति ने एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है जो इस क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण काम किये हैं. उन्हीं के अथक प्रयास से स्थापित सुशील कुमार बागे महाविद्यालय में पढ़ कर क्षेत्र से छात्र-छात्राएं सभी क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रहे हैं.

आज शिक्षा के बिना सब अधूरा है. शिक्षा है तो देश का विकास संभव है. राज्य में अगर हमारी सरकार आएगी तो इस स्टेडियम को एस्ट्रोटर्फ मैदान बनाया जाएगा. टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ी अच्छे खेल प्रदर्शन कर देश और अपना नाम रोशन करें.

इसके पूर्व संत जेवियर उच्च विद्यालय बरवाडीह के कप्तान पूर्णिमा जोजो के द्वारा सभी टीम के कप्तान को शांतिपूर्ण एवं अनुशासित रूप से खेल खेलने के लिए शपथ दिलाई गई.

इस अवसर पर फादर आनंद, फादर अनसेलम केरकेट्टा, अभिजीत साहू, डेविड भांजर, गौरी प्रसाद सिंह, रणधीर साहू ,अभय साहू के अलावे विभिन्न टीमों के कोच, प्रधानाध्यापक एवं अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम में स्वागत भाषण फादर वृषयूस तिर्की एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर तुलसी साहू ने दिया.

Next Article

Exit mobile version