12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्ज लेकर देश के लिए जीता सोना, अब सड़क पर बेच रहा आइसक्रीम

हरियाणा : भारत के लिए दर्जनों सोना जीतने वाला अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़ी इन दिनों एक-एक रुपये के लिए तरस रहा है. उसे अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सड़कों पर आइसक्रीम बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. जी, हां, हरियाणा का एक अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज दिनेश कुमार इन दिनों अपना जीवन चलाने के लिए और […]

हरियाणा : भारत के लिए दर्जनों सोना जीतने वाला अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़ी इन दिनों एक-एक रुपये के लिए तरस रहा है. उसे अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सड़कों पर आइसक्रीम बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

जी, हां, हरियाणा का एक अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज दिनेश कुमार इन दिनों अपना जीवन चलाने के लिए और अपने ऊपर लगे कर्ज को चुकता करने के लिए सड़कों पर आइसक्रीम बेच रहा है. भिवानी के रहने वाले दिनेश कुमार अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ी हैं. उन्होंने कुल 17 स्वर्ण, 1 रजत और 5 कांस्य पदक जीते हैं. आर्थिक रूप से परेशान यह मुक्‍केबाज सरकार से मदद चाहता है.

उन्‍होंने बताया, मैं अंतरराष्‍ट्रीय टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्‍व कर सकूं यह सोचकर मेरे पिता ने ऋण लिया, लेकिन वो ऋण नहीं चुका पाये. अब ऋण चुकाने के लिए मुझे आइसक्रीम बेचना पड़ रहा है. उन्‍होंने सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, न तो वर्तमान और न ही पिछली सरकार ने मेरी मदद की. मैं सरकार से मदद करने और मुझे एक स्थिर नौकरी देने का अनुरोध करता हूं.

https://twitter.com/ANI/status/1056582298257317888?ref_src=twsrc%5Etfw

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें