ग्रुप डी में इंग्लैंड का सामना इटली से, सीधा प्रसारण रात 3:30 बजे से
मनाउस : थ्री लायंस के उप नाम से मशहूर इंग्लैंड की टीम फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल में शनिवार को इटली से मुकाबला करेगी. अमेजन के जंगल वाले शहर में दोनों टीमों को उमस के अलावा सूखी पिच के खतरे से जूझना होगा. दक्षिण अमेरिकी चैंपियन उरुग्वे भी ग्रुप डी में कोस्टा रिका के साथ है. रॉय हाजसन की इंग्लैंड और सीजार प्रांडेली की इटली की टीमें जानती हैं कि अगर उन्हें अंतिम 16 में जगह बनानी हैं, तो वे हार बर्दाश्त नहीं कर सकती. दोनों टीमों की लय अमेजन वर्षावन की उमस पर काफी हद तक निर्भर रहेगी, जो लगभग 80 प्रतिशत के करीब है.
अमेजोनिया एरेना के प्रमुख मैदानकर्मी कालरेस बोटेला ने स्वीकार किया कि पिच ‘खराब स्थिति’ में है और गुरुवार को आपात काम करना पड़ा, जिसमें पिच पर सूखे भूरे पैच को हरी डाई से कवर करना पड़ा. दोनों टीमें पिछली बार कीव में 2012 यूरोपीय चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में एक दूसरे के आमने सामने हुई थी, जिसमें इटली 0-0 के ड्रॉ के बाद पेनाल्टी में जीत दर्ज की थी. इस मुकाबले में मुख्य जंग मिडफील्ड में होगी, जहां दोनों टीमों के पास कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं.
इंग्लैंड ने आठ और इटली ने नौ मैच जीते हैं
इंग्लैंड और इटली की टीमें अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अब तक 24 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. इसमें इंग्लैंड की टीम ने आठ और इटली की टीम ने नौ मुकाबलों में जीत दर्ज करने में सफलता पायी है. सात मैच ड्रॉ रहे हैं. पिछली बार दोनों टीमें यूरोपीय चैंपियनशिप में आमने-सामने हुई थीं, जिसमें इटली ने 0-0 के ड्रॉ के बाद पेनाल्टी में जीत दर्ज की थी.
फैक्ट शीट
– इटली के खिलाफ पिछले 11 अंतरराष्ट्रीय मैचों में इंग्लैंड की टीम सिर्फ दो में जीत दर्ज कर सकी है. यूरो कप 2012 के क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड को पेनाल्टी शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा था.
– वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच पिछली भिड़ंत 1990 में तीसरे स्थान के लिए हुए प्ले ऑफ मुकाबले में हुई थी. तब इटली की टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की थी.
– वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम अपने पिछले 16 मुकाबलों में सिर्फ दो में हारी है. सात में टीम जीती और सात में उसे हार का सामना करना पड़ा.
– शूट आउट को छोड़ कर इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप में अब त्तक मिले सभी आठ पेनाल्टी पर गोल करने में सफल हुई है.
– इंग्लैंड के फ्रैंक लैंपार्ड ने वर्ल्ड कप में 39 शॉट बिना कोई गोल किये जमाये हैं. 1966 के बाद से वर्ल्ड कप में बिना गोल किये सर्वाधिक शॉट जमाने का रिकॉर्ड.
– इंग्लैंड के वेन रूनी वर्ल्ड कप में अब तक 594 मिनट फील्ड पर बिता चुके हैं, लेकिन वह वर्ल्ड कप में एक भी गोल करने में सफल नहीं हो सके हैं.
– इटली की टीम वर्ल्ड कप में अपने पिछले 14 मैचों में कम से कम एक गोल करने में जरूर सफल हुई है. बिना गोल के इटली ने वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मैच 1998 में फ्रांस के खिलाफ खेला था. उस बार फ्रांस चैंपियन बना था.