फीफा वर्ल्डकप : इक्वाडोर को रौंदने के लिए बेताब स्विटजरलैंड

ब्रासीलिया : शीर्ष वरीयता प्राप्त स्विटजरलैंड विश्व कप ग्रुप ई के मुकाबले में इक्वाडोर के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन करके अपने आलोचकों को करारा जवाब देने उतरेगी जिन्होंने उसकी वरीयता प्राप्त पर अंगुली उठायी थी. स्विटजरलैंड के लोगों को इस टीम से काफी उम्मीदें हैं जिसमें अधिकांश खिलाडी वे हैं जिन्होंने 2009 में नाइजीरिया में अंडर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2014 12:52 PM

ब्रासीलिया : शीर्ष वरीयता प्राप्त स्विटजरलैंड विश्व कप ग्रुप ई के मुकाबले में इक्वाडोर के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन करके अपने आलोचकों को करारा जवाब देने उतरेगी जिन्होंने उसकी वरीयता प्राप्त पर अंगुली उठायी थी.

स्विटजरलैंड के लोगों को इस टीम से काफी उम्मीदें हैं जिसमें अधिकांश खिलाडी वे हैं जिन्होंने 2009 में नाइजीरिया में अंडर 17 विश्व कप जीता था. वह 1954 के बाद क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाली पहली स्विस टीम बन सकती है. इक्वाडोर दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग दौर में कोपा अमेरिका चैंपियन और 2010 विश्व कप सेमीफाइनल तक पहुंची उरुग्वे से आगे रहा था.

उसके खिलाडी 2006 की सफलता को दोहराना चाहेंगे जब वे अंतिम 16 में पहुंचे थे. उनका इरादा देश के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले क्रिस्टियन बेनितेज को अच्छे प्रदर्शन के जरिए श्रृद्धांजलि देने का भी है जिनकी पिछले साल कतर के क्लब के लिए खेलते हुए मौत हो गयी थी.

स्विटजरलैंड के जर्मन कोच ओत्तमार हित्जफेल्ड का मानना है कि टीम अच्छे नतीजे देने में सक्षम है और 2010 विश्व कप की टीम से बेहतर भी है. फुटबाल को अलविदा कहने जा रहे कोच का यह आखिरी टूर्नामेंट है.

उन्होंने कहा ,यह मजबूत टीम है वरना विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाती. हमारी तैयारी अच्छी रही है. हम अगले दौर में जा सकते हैं और फिलहाल यही हमारा लक्ष्य है.

Next Article

Exit mobile version