कैंसर को हराने के बाद जल्द ही बैडमिंटन कोर्ट पर वापसी करेगा यह दिग्गज खिलाड़ी
कुआलालपुर : मलेशिया के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने गुरुवार को कहा कि नाक के कैंसर के इलाज के बाद वह खेल में वापसी की योजना बना रहे हैं और उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है. पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी ने कहा कि वह अगले महीने अभ्यास शुरू कर सकते […]
कुआलालपुर : मलेशिया के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने गुरुवार को कहा कि नाक के कैंसर के इलाज के बाद वह खेल में वापसी की योजना बना रहे हैं और उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है.
पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी ने कहा कि वह अगले महीने अभ्यास शुरू कर सकते हैं और उनका लक्ष्य ऑल इंग्लैंड ओपन से वापसी करने का है. छत्तीस साल के ली ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, मेरा इलाज पूरा हो गया है और मैं इससे उबर चुका हूं. मैं कोर्ट पर वापसी करना चाहता हूं.
अभी संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं हैं. ओलंपिक खेलों में तीन रजत पदक जीतने वाले ली का सपना तोक्यो में 2020 में होने वाले इन खेलों में भाग लेना है. यह उनका पांचवा ओलंपिक होगा.