साल्वाडोर : नीदरलैंड के कोच लुई वान गाल ने विश्व कप के शुरुआती मैच में स्पेन पर ऐतिहासिक 5.1 की जीत के बाद कहा कि उनकी टीम इसमें सुधार कर सकती थी.रोबिन वान पर्सी और आर्येन रोबेन ने नीदरलैंड के लिये दो दो गोल किये जिससे टीम ने 2010 विश्व कप फाइनल में मिली हार का बदला चुकता किया. वहीं स्पेन की यह 51 साल में सबसे करारी शिकस्त थी.
नीदरलैंड के कोच ने कहा, ‘‘यह सिर्फ रणनीति और खिलाडियों की मौकों को गोल में तब्दील करने की इच्छा पर निर्भर करता है.’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी टीम इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी तो उन्होंने कहा, ‘‘हां, इसमें कोई शक नहीं है. आप अंतिम 20 मिनट में देख सकते थे.’’