Loading election data...

कोलंबिया ने यूनान को 3-0 से हराया

बेलो होरिजोंटे (ब्राजील) : पाब्लो अरमेरो, तियोफिलो गुटिएरेज और जेम्स रोड्रिगेज के गोलों की मदद से कोलंबिया ने फीफा विश्व कप के ग्रुप सी मैच में आज यहां यूनान के खिलाफ 3-0 की आसान जीत के साथ अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. विश्व कप में सोलह साल बाद खेल रहे कोलंबिया की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2014 1:19 AM
बेलो होरिजोंटे (ब्राजील) : पाब्लो अरमेरो, तियोफिलो गुटिएरेज और जेम्स रोड्रिगेज के गोलों की मदद से कोलंबिया ने फीफा विश्व कप के ग्रुप सी मैच में आज यहां यूनान के खिलाफ 3-0 की आसान जीत के साथ अपने अभियान की शानदार शुरुआत की.
विश्व कप में सोलह साल बाद खेल रहे कोलंबिया की ओर से अरमेरो ने पांचवें जबकि गुटिएरेज ने 58वें मिनट में गोल दागा. रोड्रिगेज (90 प्लस तीन मिनट) ने मैच के अंतिम लम्हों में यूनान के गोलमुख के समीप मची अफरातफरी का फायदा उठाकर अपनी टीम की 3-0 से जीत सुनिश्चित की और उसे तीन अंक दिलाए.
बाइस जून 1998 को ट्यूनिशिया के खिलाफ लेडेर प्रेसियाडो के गोल के बाद अरमेरो विश्व कप में गोल दागने वाले कोलंबिया के पहले खिलाडी हैं. उनका यह गोल विश्व कप फाइनल्स में टीम की ओर से दागा गया सबसे तेज गोल भी है.
दुनिया की आठवें नंबर की टीम कोलंबिया को यूनान की दुनिया की 12वें नंबर की टीम कोई खास टक्कर नहीं दे पाई. मैच में अधिकांश समय कोलंबिया का ही दबदबा देखने को मिला और उसके खिलाडियों ने मैच को एकतरफा बनाने में कोई कसर नहीं छोडी.दूसरी तरफ यूनान की टीम लय में नहीं दिखी. उसके खिलाडी मौकों को भुनाने में नाकाम रहे जबकि कई मौकों पर सामंजस्य की कमी भी देखने को मिली.
कोलंबिया की यह जीत इसलिए भी प्रभावशाली है क्योंकि टीम इस मैच में अपने स्टार स्ट्राइकर रडामेल फालकाओ और सेंटर बैक लुईस पेरिया के बिना उतरी थी जो दोनों चोटिल हैं. कोलंबिया ने मैच की सकारात्मक शुरुआत की और लेफ्ट बैक अरमेरो ने टीम को खाता खोलने के लिए अधिक इंतजार नहीं करने दिया. युआन कुआड्रेडो के क्रास पर जेम्स रोड्रिगेज ने पांचवें मिनट में गेंद अरमेरो की ओर बढाई.
अरमेरो ने दनदनाता हुआ शाट मारा और गेंद यूनान के सेंटर बैक कोस्टास मानोलास के पैर से टकराकर गोल में समा गई और गोलकीपर ओरस्टिस कारनेजिस सिर्फ मूकदर्शक बनकर देखते रहे. कोलंबिया की टीम 16 साल में पहली बार विश्व कप में खेल रही है और टीम के पहले गोल के बाद स्टेडियम में मौजूद उसके समर्थक खुशी से झूम उठे.
यूनान को कुछ ही लम्हों बाद बराबरी का गोल दागने का मौका मिला लेकिन मिडफील्डर पानागियोटिस कोने का घूमता हुआ शाट गोल से कुछ दूरी से बाहर निकल गया. कोलंबिया के गोलकीपर डेविड ओस्पिना ने भी मध्यांतर से ठीक पहले कोने के एक और प्रयास को नाकाम किया और अपनी टीम की 1-0 की बढत को बरकरार रखा.
मध्यांतर के बाद कोलंबिया की टीम ने और बेहतर खेल दिखाया. टीम ने दूसरे हाफ की धीमी शुरुआत के बाद गुटिएरेज के गोल की मदद से अपनी बढत को दोगुना किया. रोड्रिगेज का कार्नर काफी कमजोर था लेकिन एबेल एगुइलार ने शानदार तरीके से गेंद को अपने कब्जे में लेते हुए इसे गुटिएरेज की ओर सरका दिया जिन्होंने इसे गोल में पहुंचाने में कोई गलती नहीं की. यह गुटिएरेज का 31 मैचों में अपनी टीम की ओर से 13वां गोल है. इसके बाद कोलंबिया के खिलाडियों ने एक बार फिर मैदान पर ही नृत्य करते हुए जश्न मनाया.
कोलंबिया ने इस बीच थोडी ढिलाई बरती जिससे यूनान की टीम ने वापसी की कोशिश की. विसिलियोस टोरोसिडिस ने शानदार मूव बनाया और गेंद थियोफानिस गेकास की ओर बढाई. गेकास के हेडर ने विरोधी गोलकीपर को तो छका दिया लेकिन गेंद बार से टकराने के बाद बाहर आ गई. कोलंबिया ने इसके बाद मैच का अंत एक और गोल के साथ किया. इस बार हीरो मोनाको के युवा स्टार रोड्रिगेज रहे जिन्होंने अपने बायें पैर से गेंद को गोल में पहुंचाया.

Next Article

Exit mobile version