Loading election data...

युवा मुक्केबाज सबसे बड़ी चुनौती, लेकिन मैं तैयार हूं : मेरीकॉम

नयी दिल्ली : विश्व चैंपियनशिप में छठा स्वर्ण पदक जीतने की कवायद में लगी मशहूर मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम ने सोमवार को कहा कि वह युवा मुक्केबाजों की कड़ी चुनौती से पार पाने के लिए अपने अनुभव और ऊर्जा का इस्तेमाल करेगी. पैंतीस वर्षीय मेरीकोम बुधवार से यहां शुरू होने वाली विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सातवीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2018 10:26 PM

नयी दिल्ली : विश्व चैंपियनशिप में छठा स्वर्ण पदक जीतने की कवायद में लगी मशहूर मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम ने सोमवार को कहा कि वह युवा मुक्केबाजों की कड़ी चुनौती से पार पाने के लिए अपने अनुभव और ऊर्जा का इस्तेमाल करेगी. पैंतीस वर्षीय मेरीकोम बुधवार से यहां शुरू होने वाली विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सातवीं बार हिस्सा लेगी.

वह पांच बार की विश्व चैंपियन, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता के रूप में रिंग में उतरेंगी. मेरीकॉम ने टूर्नामेंट से पहले पत्रकारों से कहा, ‘मेरे वर्ग में ऐसी मुक्केबाज हैं जो 2001 से अब भी खेल रही हैं. मैं उन्हें अच्छी तरह से जानती हूं. नये मुक्केबाज अधिक दमदार और स्मार्ट हैं और वे चपल भी हैं. मैं अपने अनुभव का इस्तेमाल करूंगी.’

उन्‍होंने कहा ‘पुराने मुक्केबाज अधिकतर एक जैसे हैं और मैं उन्हें जानती हूं. मुझे तीन राउंड तक खेलने के लिये ऊर्जावान बने रहना होगा. यह केवल एक राउंड का मामला नहीं है और इसलिए हमें उस हिसाब से रणनीति बनानी होगी.’ बारह देशों के मुक्केबाज टूर्नामेंट शुरू होने से सात दिन पहले ही यहां पहुंच गये थे.

Next Article

Exit mobile version