जर्मनी को धूल चटाने के लिए मैदान में होंगे रोनाल्डो
कैम्पिनास : पुर्तगाल के गोलकीपर एडुआडरे ने कहा कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो घुटने की चोट से हो रही परेशानी के बावजूद टीम के जर्मनी के खिलाफ होने वाले विश्व कप के शुरुआती मैच में जरुर खेलेंगे. रोनाल्डो ने यहां पूरे अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया, जहां सारी मीडिया मौजूद थी. हालांकि वह थोडे सतर्क थे कि […]
कैम्पिनास : पुर्तगाल के गोलकीपर एडुआडरे ने कहा कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो घुटने की चोट से हो रही परेशानी के बावजूद टीम के जर्मनी के खिलाफ होने वाले विश्व कप के शुरुआती मैच में जरुर खेलेंगे. रोनाल्डो ने यहां पूरे अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया, जहां सारी मीडिया मौजूद थी. हालांकि वह थोडे सतर्क थे कि अपना पूरा वजन पट्टियों से बंधे घुटने पर नहीं डाले. एडुआडरे ने अपने साथी विलियम कार्वाल्हो का बयान दोहराते हुए कहा कि रोनाल्डो साल्वाडोर में सोमवार को होने वाले मैच के लिये फिट और तैयार होंगे.
एडुआडरे ने कल कहा, ‘‘क्रिस्टियानो अच्छी ट्रेनिंग कर रहा है. वह कडी मेहनत कर रहा है और हमें पूरा भरोसा है कि वह हमारी मदद के लिये शत प्रतिशत फिट होगा और हम शानदार मैच खेलेंगे.’’ सभी की निगाहें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी पर लगी थी जो जांघ और घुटने की समस्या से उबर रहा है. रियाल मैड्रिड के फारवर्ड की फार्म और फिटनेस पुर्तगाल के नतीजे में अहम भूमिका अदा करेगी, लेकिन गुरुवार को ट्रेनिंग के बाद वह घुटने की समस्या के कारण इस पर बर्फ लगाते हुए दिखे थे.