नेमार की पेनल्टी से ब्राजील ने उरूग्वे को हराया
लंदन : विवादास्पद पेनल्टी पर नेमार के गोल की मदद से ब्राजील ने तनावपूर्ण दोस्ताना मैच में उरूग्वे को 1 . 0 से हरा दिया . ब्राजील के कप्तान नेमार को उरूग्वे के खिलाड़ियों के फाउल का कई बार शिकार होना पड़ा. नेमार ने हालांकि संयम नहीं खोया और दूसरे हाफ में गोल दागा . […]
लंदन : विवादास्पद पेनल्टी पर नेमार के गोल की मदद से ब्राजील ने तनावपूर्ण दोस्ताना मैच में उरूग्वे को 1 . 0 से हरा दिया . ब्राजील के कप्तान नेमार को उरूग्वे के खिलाड़ियों के फाउल का कई बार शिकार होना पड़ा.
नेमार ने हालांकि संयम नहीं खोया और दूसरे हाफ में गोल दागा . ब्राजील ने पिछले 10 मुकाबलों में उरूग्वे से पराजय नहीं झेली है . अब अगले मैच में मंगलवार को ब्राजील का सामना कैमरून से होगा .