13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीफा विश्व कप: सेफरेकोविच ने इंजुरी टाइम में गोल कर स्विट्जरलैंड को जीत दिलायी

ब्रासीलिया (ब्राजील) : अंतिम समय (इंजुरी टाइम) में हुए गोल की बदौलत रविवार को फीफा विश्व कप फुटबॉल में एक और उलटफेर होने से बच गया. स्विटजरलैंड और इक्वाडोर के बीच खेले गये ग्रुप इ के इस मैच में स्विटजरलैंड ने इस गोल की मदद से 2-1 से जीत दर्ज की. स्विटजरलैंड की ओर से […]

ब्रासीलिया (ब्राजील) : अंतिम समय (इंजुरी टाइम) में हुए गोल की बदौलत रविवार को फीफा विश्व कप फुटबॉल में एक और उलटफेर होने से बच गया. स्विटजरलैंड और इक्वाडोर के बीच खेले गये ग्रुप इ के इस मैच में स्विटजरलैंड ने इस गोल की मदद से 2-1 से जीत दर्ज की. स्विटजरलैंड की ओर से मेहमेदी ने मैच के 48वें और सेफरेकोविच ने इंजुरी टाइम (90 प्लस) में गोल कर टीम को जीत दिलायी.

एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है, तभी मैच के इंजुरी टाइम में सेफरेकोविच ने गोल कर स्विटजरलैंड को जीत दिला दी. इससे पहले फ्री किक पर इनेर वेलेंशिया के हेडर से दागे गोल की मदद से इक्वाडोर ने मध्यांतर तक स्विटजरलैंड पर 1-0 की बढ़त बना ली थी. वेलेंशिया ने 22वें मिनट में वॉल्टर अयोवी की फ्री किक को हेडर से गोल के अंदर पहुंचाया. उनके हेडर को स्विटजरलैंड के गोलकीपर डियेगो बेनाग्लियो रोकने में पूरी तरह नाकाम रहे.

ग्रुप में शीर्ष वरीय और फीफा रैंकिंग में दुनिया की छठे नंबर की टीम स्विटजरलैंड ने अधिकतर समय आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन उसके खिलाड़ी मैच के पहले हाफ में मौकों को गोल में तब्दील करने में नाकाम रहे. स्विटजरलैंड की ओर से शेरडन शाकीरी गोल करने के करीब पहुंचे थे, लेकिन उनके प्रयास को इक्वाडोर के गोलकीपर एलेक्जेंडर डोमिनगुएज ने नाकाम कर दिया.

इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए स्विटजरलैंड के मिड फील्डर जेरदान शाकिरी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इक्वाडोर पर इस जीत के साथ ही स्विटजरलैंड ने तीन अंक हासिल किये. किसी दक्षिण अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ स्विटजरलैंड की विश्व कप में यह पहली जीत है, जबकि पिछले चार मैचों पर उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

गोल का जश्न मनाने के दौरान इंग्लैंड का फिजियो चोटिल

मनाउस (ब्राजील). इंग्लैंड टीम के फिजियो गैरी लेविन फुटबॉल विश्व कप में इटली के खिलाफ शनिवार को खेले गये मैच के दौरान अपनी टीम के गोल का जश्न मनाते हुए चोटिल हो गये. हालांकि इंग्लैंड यह मैच 1-2 से हार गया. मैच के पहले हाफ में इंग्लैंड के फुटबॉलर डेनियल स्टुरिज द्वारा स्कोर बराबरी वाला गोल दागने पर टीम का पूरा स्टाफ जश्न में डूब गया. इस दौरान जश्न मनाने के वक्त फिजियो लेविन के टखने में चोट लग गयी. लेविन का मैदान पर ही प्राथमिक उपचार किया गया और इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मनाउस के एक अस्पताल ले जाया गया. हालांकि वह वापस इंग्लैंड नहीं जायेंगे.

इंग्लैंड के कोच रॉय हाजसन ने कहा : हमारे लिए यह बहुत दुख का क्षण है. गोल का जश्न मनाने के लिए वह उछले और पानी की एक बोतल पर गिरे, जिससे उनके टखने में चोट आ गयी. टीम के लिए राहत की बात यह है कि उसके पास एक अन्य फिजियो स्टीव केंप मौजूद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें