हॉकी विश्व कप उद्घाटन समारोह के टिकटों की आनलाइन बिक्री 20 नवंबर से

भुवनेश्वर : ओडिशा में 28 नवंबर से शुरू हो रहे पुरुष हॉकी विश्व कप के उद्घाटन समारोह के टिकटों की आनलाइन बिक्री 20 नवंबर से शुरू होगी. उद्घाटन समारोह कलिंगा स्टेडियम पर 27 नवंबर को होगा और विश्व कप के जश्न से जुड़े समारोह 28 नवंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम पर आयोजित किये जायेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2018 4:07 PM

भुवनेश्वर : ओडिशा में 28 नवंबर से शुरू हो रहे पुरुष हॉकी विश्व कप के उद्घाटन समारोह के टिकटों की आनलाइन बिक्री 20 नवंबर से शुरू होगी.

उद्घाटन समारोह कलिंगा स्टेडियम पर 27 नवंबर को होगा और विश्व कप के जश्न से जुड़े समारोह 28 नवंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम पर आयोजित किये जायेंगे. सूत्रों ने बताया कि आस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान दोनों जगहों पर परफार्म करेंगे जबकि सुपरस्टार शाहरुख खान भी मौजूद होंगे.

हॉकी इंडिया ने रविवार को बताया कि टिकटों की आनलाइन बिक्री 20 नवंबर से शुरू होगी. भुवनेश्वर में उद्घाटन समारोह के करीब 10500 टिकट बिक्री के लिये उपलब्ध हैं जबकि 28 नवंबर के कार्यक्रम के 30000 टिकट बिकेंगे.

Next Article

Exit mobile version