फीफा विश्व कप के दौरान यौनकर्मियों ने खेला एक फुटबॉल मैच
बेलो होरिजोंटे (ब्राजील) : यौनकर्मियों के अधिकारों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिये ब्राजील की यौनकर्मियों और एक ईसाई धर्म प्रचारक समूह ने साथ मिलकर विश्व कप मेजबान शहर बेलो होरिजोंटे में फुटबॉल मैच खेला. कोलंबिया और यूनान के बीच खेले गये विश्व कप मैच के तुरंत बाद इस मैच का आयोजन किया गया जिसमें […]
बेलो होरिजोंटे (ब्राजील) : यौनकर्मियों के अधिकारों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिये ब्राजील की यौनकर्मियों और एक ईसाई धर्म प्रचारक समूह ने साथ मिलकर विश्व कप मेजबान शहर बेलो होरिजोंटे में फुटबॉल मैच खेला. कोलंबिया और यूनान के बीच खेले गये विश्व कप मैच के तुरंत बाद इस मैच का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने गोलपोस्ट के लिये ट्रैफिक कोन का इस्तेमाल किया.
यौनकर्मियों ने अपनी टीम को नेकेड फुटबॉल क्लब का नाम दिया और हालांकि वे ब्राजील की हरे और पीले रंग की यूनीफार्म पहनकर खेलीं. उन्होंने यहां का दौरा कर रहे अमेरिका के ईसाई धर्म प्रचारक समूह के साथ मिलकर संदेश देने वाले इस मैच में स्थानीय विश्वविद्यालय की टीम का सामना किया.
खिलाड़ी पैट्रिसिया बोंजेस ने कहा, हर किसी के लिये अधिकार समान होने चाहिए. हम यौनकर्मी हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि हम किसी से अलग हैं. हम आखिरकार पूर्वाग्रहों और कलंक को तोड़ रहे हैं. उनकी अमेरिकी साथी जेनी जैक ने कहा कि यह मैच यह दिखाने के लिये किया गया कि आप लोगों को प्यार करते है, आप उनका आकलन नहीं करते, आप लोगों को नहीं बदलते, आप उन्हें प्यार करते हैं.
ब्राजील में यौनकर्मी लंबे समय से भेदभाव की शिकायत कर रही हैं और उन्होंने सरकार से उनके पेशे को किसी अन्य पेश की तरह बर्ताव करने की मांग की है. यह मैच मिनास गेराईस यौनकर्मियों के संघ द्वारा आयोजित किया गया है. मिनास गेराईस में बेलो होरिजोंटे स्थित है. इस संघ ने शहर के 80,000 यौनकर्मियों को मुफ्त में अंग्रेजी की क्लास देकर विश्व कप की तैयारी के लिये मदद की है.