लास एंजीलिस : भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने मशहूर प्रमोटर बाब एरम की कंपनी टाप रैंक के साथ करार किया है जिससे अगले साल वह अमेरिका में पदार्पण करेंगे.
बीजिंग ओलंपिक 2008 के कांस्य पदक विजेता विजेंदर ने अभी तक अपने सभी पेशेवर मुकाबले भारत और इंग्लैंड में खेले हैं. वह 2019 की शुरुआत में टाप रैंक के लिये पदार्पण करेंगे. उनके भारतीय प्रमोटर आईओएस बाक्सिंग ने एक बयान में यह जानकारी दी.
एरम ने बयान में कहा , टॉप रैंक विजेंदर के साथ करार करके काफी उत्साहित है. हम उसे अमेरिका में बड़ा स्टार बनाना चाहते हैं और भारत में प्रमुख टूर्नामेंटों में उसकी भागीदारी देखना चाहते हैं जहां वह पहले से ही सुपरस्टार है.
विजेंदर ओलंपिक पदक के अलावा 2009 में विश्च चैम्पियनशिप में भी पदक जीत चुके हैं जबकि एशियाई खेल 2010 में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था. पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण के बाद उन्होंने डब्ल्यूबीओ एशिया पेसीफिक और ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट खिताब जीते.