फीफा विश्व कप का महामसर शुरू हो गया. टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ता जायेगा, दुनिया भल के फुटबॉल फैंस इसके विजेता के साथ-साथ गोल्डन बूट पानेवाले खिलाड़ी के नाम का भी कयास लगायेंगे. वहीं खिलाडि़यों की निगाहें भी गोल्डन बूट पर टिकी होंगी. फैंस भी कयास लगायेंगे कि मैसी, रोनाल्डो, नेमार जैसे खिलाडि़यों में से किसे गोल्डन बूट मिलेगा. इनके अलावा भी कई ऐसे खिलाड़ी होंगे, जो गोल्डन बूट के दावेदार के रूप में उभरेंगे. ऐसे ही 10 स्टार फुटबॉलरों पर तैयार सुनील कुमार की यह रिपोर्ट.
* नेमार (ब्राजील)
ब्राजील के इस वंडर बॉय को होम ग्राउंड में अपने दर्शकों के बीच खेलने का फायदा होगा. नेमार इस विश्व कप में टॉप स्कोरर के रूप में उभर सकते हैं.
* रोनाल्डो (पुर्तगाल)
जब भी दुनिया के शीर्ष फुटबॉलरों की बात चलेगी, तब-तब लोगों को रोनाल्डो का करिश्मा याद आयेगा. अपने करिश्माई प्रदर्शन से रोनाल्डो गोल्डन बूट हासिल कर सकते हैं.
* रोबिन वान पर्सी (नीदरलैंड)
नीदरलैंड टीम के कप्तान व स्ट्राइकर रोबिन वान पर्सी जबरदस्त फॉम में हैं. अपनी फॉर्म की वजह से पर्सी के फैंस को इनके गोल्डन बूट जीतने की ज्यादा उम्मीद है.
* लियोनेल मैसी (अर्जेंटीना)
अपने अद्भुत खेल की बदौलत लियोनेल मैसी न केवल अपनी टीम अर्जेंटीना को विश्व विजेता बना सकते हैं, बल्कि सबसे अधिक गोल दाग कर गोल्डन बूट हासिल करने की होड़ में सबसे आगे होंगे.
* थॉमस मूलर (जर्मनी)
थॉमस अपनी टीम जर्मनी के लिए हमेशा से खेवनहार रहे हैं. फीफा विश्व कप फुटबॉल 2014 में भी यह अपने चमत्कारी भरे खेल से जर्मनी की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायेंगे.
– ये भी हो सकते हैं दौड़ में
* एडिन जेको (बोस्निया) : बोस्निया के इस स्ट्राइकर की अनदेखी नहीं की जा सकती है. अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देकर गोल्डन बूट छीन सकने की क्षमता है इस बोस्निया के इस फुटबॉलर में.
* डियेगो कोस्टा (स्पेन) : डियेगो कोस्टा को एक्शन में देखना इनके फैंस के लिए सपने जैसा होता है.
* सर्जियो एगुएरो (अर्जेंटीना) : सर्जियो एगुएरो ने ब्राजील में हो रहे विश्व कप के ठीक पहले अपनी फिटनेस और फॉर्म वापस पा ली है. इससे टीम के इनके साथी खिलाडि़यों को राहत जरूर मिली होगी.
* डेनियल स्ट्रीज (इंग्लैंड) : इंग्लैंड का यह खिलाड़ी लिवरपुल की ओर से खेलता है. विश्व कप के दौरान अपने विरोधियों को कड़ी टक्कर देने का माद्दा है डेनियल में. इनके फैंस मैदान के अंदर इनके गोल और डांस के दीवाने हैं.