फीफा विश्व कप: फ्रांस ने होंडुरास को हराया, गोल-लाइन तकनीक ने इतिहास रचा
पोर्टो एलेग्रे (ब्राजील) : फ्रांस ने फीफा विश्व कप 2014 के मुकाबले में 10 खिलाडियों की होंडुरास को 3.0 से शिकस्त दी, जिसमें गोल-लाइन तकनीक ने इस महासमर के इतिहास में पहला अंतरराष्ट्रीय गोल प्रदान किया. करीम बेनजेमा ने 45वें और 72वें मिनट में दो गोल दागे. वह टीम के स्टार खिलाड़ी रहे जिन्होंने पेनल्टी […]
पोर्टो एलेग्रे (ब्राजील) : फ्रांस ने फीफा विश्व कप 2014 के मुकाबले में 10 खिलाडियों की होंडुरास को 3.0 से शिकस्त दी, जिसमें गोल-लाइन तकनीक ने इस महासमर के इतिहास में पहला अंतरराष्ट्रीय गोल प्रदान किया.
करीम बेनजेमा ने 45वें और 72वें मिनट में दो गोल दागे. वह टीम के स्टार खिलाड़ी रहे जिन्होंने पेनल्टी से फ्रांस के लिये पहला गोल दागा. विल्सन पालासियोस को पॉल पोगबा को गिराने के लिये दो बार पीले कार्ड दिखाये गये जिससे उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.
दूसरे हाफ से तीन मिनट बाद जर्मनी द्वारा बनायी गयी गोल कंट्रोल प्रणाली का इस्तेमाल किया गया, जब बेनजेमा की वॉली पोस्ट से वापस आयी. गेंद होंडुरास के गोलकीपर नोएल वालाडारेस से टकराने से पहले गोलपोस्ट में चली गयी थी.
वालाडारेस ने गेंद को सुरक्षित जगह भेजने की कोशिश की लेकिन ब्राजीली रैफरी सांड्रो रिची ने इस तकनीक का इस्तेमाल कर होंडुरास के विरोध के बावजूद फ्रांसिसी टीम को उनका दूसरा गोल दे दिया था — जिसे (वालाडारेस का) आत्मघाती गोल करार किया गया. त वीडियो कैमरों की मदद से इसे गोल करार किया गया था.