रियो डि जिनिरियो : दो दिन से लगातार हो रही बारिश से विश्व कप शहर नटाल को पानी से भर दिया जिससे यहां बाढ़ की चेतावनी जारी करी पड़ी अमेरिका और घाना के बीच यहां विश्व कप मैच खेला जाना है जिससे इस मैच पर इसका असर पड़ने की चिंता हो रही है.
शुक्रवार से आ रही बारिश में हालांकि किसी की मौत या घायल होने की खबर नहीं मिली है. 50 घंटे में यहां इतनी बारिश हुई है जितनी जून के पूरे महीने में दर्ज की जाती है. अगले पांच दिन में और बारिश की भविष्यवाणी की गयी है, कुछ लोग चिंतित हैं कि मौसम से अमेरिका बनाम घाना मैच पर असर पड़ सकता है. नटाल में शनिवार को बाढ़ की चेतावनी जारी की गयी और कई दर्जन निवासियों को दूसरे स्थान पर पहुंचाया गया.