सल्वाडोर : विश्व कप के अपने पहले मैच में गत चैम्पियन स्पेन को 5.1 से हराने वाली नीदरलैंड की टीम के उम्दा प्रदर्शन के पीछे कोच लुईस वान गाल का अनूठा फैसला भी रहा जिन्होंने खिलाडियों को अपनी पत्नियों और प्रेमिकाओं से मिलने की अनुमति दी थी. डच टीम ने पिछले एक दशक से अंतरराष्ट्रीय फुटबाल पर दबदबा बनाने वाले स्पेन को हराकर सभी को चौंका दिया.
कोच वान गाल ने कहा कि एक महीने तक चलने वाले टूर्नामेंट में हर तरह की सकारात्मक उर्जा की जरुरत है लिहाजा उन्होंने यह फैसला लिया था. उन्होंने डेली मिरर से कहा ,‘‘ मैं समग्र तस्वीर को देखता हूं. खिलाडी के अच्छे प्रदर्शन में मनोविज्ञान का बडा हाथ होता है जो माहौल से प्रभावित होता है. यही वजह है कि मैने मैच से पहले खिलाडियों की पत्नियों को उनके होटल आने की अनुमति दी ताकि खिलाडी खुश रहे.’’