FIFA:क्रोएशियाई फुटबालरों की न्यूड तसवीरें लीक

साल्वाडोर : न्यूड तस्वीरें आनलाइन लीक होने से शर्मिंदा क्रोएशियाई फुटबालरों ने यहां फीफा विश्वकप में मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया. क्रोएशियाई खिलाडियों ने मीडिया से बात नहीं करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि दो फोटोग्राफरों ने टीम होटल के पास झाडियों में छिपकर खिलाडियों की नहाते वक्त तस्वीरें खींची और उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2014 3:29 PM

साल्वाडोर : न्यूड तस्वीरें आनलाइन लीक होने से शर्मिंदा क्रोएशियाई फुटबालरों ने यहां फीफा विश्वकप में मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया. क्रोएशियाई खिलाडियों ने मीडिया से बात नहीं करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि दो फोटोग्राफरों ने टीम होटल के पास झाडियों में छिपकर खिलाडियों की नहाते वक्त तस्वीरें खींची और उन्हें आनलाइन लीक कर दिया. क्रोएशिया के कोच निको कोवाक ने यहां प्राइआ डो फोर्ट ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आपको कैसा लगेगा अगर कोई आपकी निर्वस्त्र तस्वीरें ले? वे अडे हैं कि वे अब आपसे बात नहीं करेंगे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि यह चुप्पी कल टूटेगी या हमारा विश्वकप अभियान खत्म होने तक जारी रहेगी.’’क्रोएशिया के फुटबालरों डेजान लोवरेन और वेडरान कोरलुका को इन तस्वीरों में स्पष्ट रुप से देखा जा सकता है. कोवाक ने कहा, ‘‘मैं अपने खिलाडियों की राय का सम्मान करता हूं और मैं यह भी जानता हूं कि आपने अब तक अपना काम बहुत पेशेवर तरीके से किया है लेकिन आपने यह करके धब्बा लगा लिया। पूरी दुनिया तस्वीरें देख रही है.’’

Next Article

Exit mobile version