13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल से मिली छुट्टी के बाद भी लोगों की नजरों से दूर रहेंगे शूमाकर

पेरिसः एफवन लीजेंड माइकल शुमाकर को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. शूमाकर दिसंबर से कोमा में थे उनके चाहने वाले लगातार उनके ठीक होने की दुआ कर रहे थे. 3 जनवरी 1969 को जन्मे शूमाकर के पास फार्मूलावन के कई रिकार्ड है. फार्मूलावन की वेबसाइट के अनुसार शूमाकर अबतक के सबसे बेहतरीन ड्राइवर है. […]

पेरिसः एफवन लीजेंड माइकल शुमाकर को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. शूमाकर दिसंबर से कोमा में थे उनके चाहने वाले लगातार उनके ठीक होने की दुआ कर रहे थे. 3 जनवरी 1969 को जन्मे शूमाकर के पास फार्मूलावन के कई रिकार्ड है. फार्मूलावन की वेबसाइट के अनुसार शूमाकर अबतक के सबसे बेहतरीन ड्राइवर है. उन्होंने अपना पहला रेस 1991 में किया था इसके बाद उन्होंने 1991–2006, 2010–2012 में शानदार प्रदर्शन किया. शूमाकर के प्रशंसक उनके अस्पताल से छूटने के बाद उन्हें एक बार देखने के लिए उतावले हैं. लेकिन उन्हें यह खबर निराश कर सकती है कि कोमा से बाहर आने और अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद भी प्रशंसक उन्हें नहीं देख पायेंगे. माइकल शूमाकर के मैनेजर सैबिन केहम ने अपने बयान में कहा, शूमाकर को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

इस पूरे बयान मे कहीं भी इसकी जानकारी नही दी गयी उन्हें कहां ले जाया जा रहा है या उनकी सेहत में किस तरह का सुधार है. केहम ने अपने बयान में कहा कि शूमाकर स्वास्थ लाभ के लिए लोगों की नजरों से दूर रखा जा रहा है.शूमाकर के परिवारवालों ने भी डाक्टरों का शुक्रिया कहा जिन्होंने शूमाकर के स्वास्थ के लिए लगातार काम किया. सात बार एफवनरेस जीतने के बाद शूमाकर ने दर्शकों के दिलों में एक अलग ही जगह बना ली है.गौरतलब है कि शूमाकर बीते साल दिसम्बर में फ्रेंच आल्प्स में हुई जानलेवा दुर्घटना के बाद लम्बे समय तक कोमा में रहे. उनके सिर पर गम्भीर चोट लगी थी और इस कारण उनके ठीक होने को लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा था.

उनके कैरियर संबंधित कुछ आकडें

First Race Spa-Francorchamps 1991

Last Race Interlagos 2012

Races 308

Teams 4

Seasons 19

Circuits 34

Victories 91

Podiums 155

Pole pos. 68

Fastest lap 77

In points 221

Points 1566.00

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें