ईरान व नाइजीरिया मैच ड्रॉ
क्यूरीटिबा : ईरान और नाइजीरिया के बीच सोमवार को खेला गया फीफा विश्व कप के ग्रुप एफ का मैच गोल रहित ड्रॉ रहा. दोनों टीमों ने शुरू से ही शानदार खेल दिखाया, लेकिन दोनों टीमों में से कोई भी गोल नहीं कर सकी. इस ड्रॉ मैच से दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिये […]
क्यूरीटिबा : ईरान और नाइजीरिया के बीच सोमवार को खेला गया फीफा विश्व कप के ग्रुप एफ का मैच गोल रहित ड्रॉ रहा. दोनों टीमों ने शुरू से ही शानदार खेल दिखाया, लेकिन दोनों टीमों में से कोई भी गोल नहीं कर सकी. इस ड्रॉ मैच से दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिये गये. अब ग्रुप एफ में तीन अंक लेकर अर्जेटीना की टीम शीर्ष पर है, जबकि ईरान एक अंक के साथ दूसरे व नाइजीरिया एक अंक के साथ तीसरे स्थान पर है.
बोस्निया-हज्रेगोविना की टीम अंतिम स्थान पर है. नाइजीरिया की टीम शुरू से ईरान पर भारी रही और लगातार हमले करती रही. पूरे मैच के दौरान गेंद 64 फीसदी नाइजीरियाई खिलाड़ियों के कब्जे में रही. वहीं ईरान के कब्जे में केवल 36 प्रतिशत रही. ईरान के खिलाड़ियों ने कुल 18 फाउल किये, जबकि नाइजीरिया के खिलाड़ियों ने 16 फाउल किये. पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए नाइजीरिया के मिड फील्डर मिकेल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.