सैयद मोदी ग्रां प्री के फाइनल में चीनी हान यू से हारी साइना, दोबारा ताज का सपना टूटा

लखनऊ : खिताब की प्रबल दावेदारों में शामिल साइना नेहवाल का सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन ग्रां प्री का ताज दोबारा हासिल करने का सपना आज चीन की खिलाड़ी हान यू से हारकर टूट गया. ग्रां प्री के फाइनल मुकाबले में साइना को चीन की तेजतर्रार खिलाड़ी हान यू के हाथों 18-21, 8-21 से पराजय का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2018 6:18 PM

लखनऊ : खिताब की प्रबल दावेदारों में शामिल साइना नेहवाल का सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन ग्रां प्री का ताज दोबारा हासिल करने का सपना आज चीन की खिलाड़ी हान यू से हारकर टूट गया.

ग्रां प्री के फाइनल मुकाबले में साइना को चीन की तेजतर्रार खिलाड़ी हान यू के हाथों 18-21, 8-21 से पराजय का सामना करना पड़ा. लखनऊ स्थित बीबीडी अकादमी में खेले गये फाइनल में साइना पर सभी की निगाहें लगी हुई थीं.

लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता साइना 2015 के बाद सैयद मोदी ग्रां प्री का खिताब नहीं जीत पायी हैं. साइना को 34 मिनट तक चले मैच के पहले गेम से ही विश्व जूनियर चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता यू के खिलाफ कड़ा संघर्ष करना पड़ा.

चीनी प्रतिद्वंद्वी ने अपने तेजतर्रार और चालाकी भरे खेल से भारतीय खिलाड़ी को कई बार चौंकाया. शुरुआत में 0-2 से पिछड़ी साइना ने एक वक्त 6-5 से बढ़त बना ली थी, लेकिन वह इसे ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रख सकीं. साइना ने स्मैश और एंगल्ड रिटर्न के जरिये चार अंक अर्जित किये और 17-12 की बढ़त बना ली, लेकिन चीनी खिलाड़ी ने दबाव बनाया जिससे यह भारतीय पहला गेम 18-21 से गंवाना बैठी.

दूसरे गेम में साइना बिलकुल बेरंग नजर आयीं. सेमीफाइनल में पूर्व ओलम्पिक चैम्पियन ली ज्यूरई को हराने वाली चीन की खिलाड़ी ने उन्हें बहुत कम ही मौके दिये. यू ने यह गेम भी 21-8 से आसानी से जीतकर खिताब पर कब्जा किया. उधर, पुरुष युगल स्पर्धा में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को भी आज खिताबी मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा.

राष्ट्रमण्डल खेलों की रजत पदक विजेता जोड़ी को इंडोनेशिया के फजर अल्फियन और मुहम्मद रियान अरदियांतो की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने लगातार गेम में 21-11, 22-20 से हराया.

Next Article

Exit mobile version