#HWC2018 : आज शाम सात बजे दक्षिण अफ्रीका से भारत की भिड़ंत, पुरानी यादों को भुलाकर खिताब जीतने उतरेगी टीम
भुवनेश्वर : हॉकी विश्व का शानदार आगाज हो चुका है और आज पहला मुकाबला पूल सी का होगा जिसमें शाम बजे से बेल्जियम और कनाडा के बीच भिड़त होगी. दूसरा मैच भी पूल सी का है जिसमें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा. गौरतलब है कि भारत ने 1975 में पहली बार जीता […]
भुवनेश्वर : हॉकी विश्व का शानदार आगाज हो चुका है और आज पहला मुकाबला पूल सी का होगा जिसमें शाम बजे से बेल्जियम और कनाडा के बीच भिड़त होगी. दूसरा मैच भी पूल सी का है जिसमें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा. गौरतलब है कि भारत ने 1975 में पहली बार जीता था खिताब, उसके बाद 43 वर्ष से आज तक भारत को सेमीफाइनल में भी जगह नहीं मिला है. 1975 में भारत ने पाकिस्तान को हरा कर हॉकी विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था.आज जब हॉकी की टीम इंडिया विश्व कप मुकाबले में होगी तो वह पुरानी बातों को भुलाकर मैच जीतने पर अपनी सारी ऊर्जा लगायेंगे. शानदार प्रदर्शन करने के लिए कोच हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम के खिलाड़ी नियमित प्रैक्टिस कर रहे हैं और अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमों पर नजर भी बनाये हुए हैं.
रंगारंग कार्यक्रम के साथ भुवनेश्वर में हॉकी वर्ल्ड कप का आगाज तसवीरों में देखें…
जानें विश्व कप हॉकी का पूरा शिड्यूल-
बुधवार, 28 नवंबरपूल सी बेल्जियम बनाम कनाडा – 5 बजे शामपूल सी भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका- 7 बजे शाम
गुरुवार, 29 नवंबरपूल ए अर्जेंटीना बनाम स्पेन – 5 बजे शामपूल ए न्यूज़ीलैंड बनाम फ्रांस- 7 बजे शाम
शुक्रवार, 30 नवंबरपूल बी ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड- 5 बजे शामपूल बी इंग्लैंड बनाम चीन- 7 बजे शाम
शनिवार, 1 दिसंबरपूल डी नीदरलैंड बनाम मलयेशिया- 5 बजे शामपूल डी जर्मनी बनाम पाकिस्तान- 5 बजे शाम
रविवार, 2 दिसंबरपूल सी कनाडा बनाम दक्षिण अफ्रीका- 5 बजे शामपूल सी भारत बनाम बेल्जियम- 7 बजे शाम
सोमवार, 3 दिसंबरपूल ए स्पेन बनाम फ्रांस- 5 बजे शामपूल ए न्यूज़ीलैंड बनाम अर्जेंटीना- 7 बजे शाम
मंगलवार, 4 दिसंबरपूल बी इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया- 5 बजे शामपूल बी आयरलैंड बनाम चीन- 5 बजे शाम
बुधवार, 5 दिसंबरपूल डी जर्मनी बनाम नीदरलैंड- 5 बजे शामपूल डी मलयेशिया बनाम पाकिस्तान- 5 बजे शाम
गुरुवार, 6 दिसंबरपूल ए स्पेन बनाम न्यूज़ीलैंड- 5 बजे शामपूल ए अर्जेंटीना बनाम फ्रांस- 7 बजे शाम
शुक्रवार, 7 दिसंबरपूल बी ऑस्ट्रेलिया बनाम चीन- 5 बजे शामपूल बी आयरलैंड बनाम इंग्लैंड- 7 बजे शाम
शनिवार, 8 दिसंबरपूल सी बेल्जियम बनाम दक्षिण अफ्रीका- 5 बजे शामपूल सी कनाडा बनाम भारत- 7 बजे शाम
रविवार, 9 दिसंबरपूल डी मलयेशिया बनाम जर्मनी- 5 बजे शामपूल डी नीदरलैंड बनाम पाकिस्तान – 7 बजे शाम
सोमवार , 10 दिसंबरपहला क्रॉसओवर 4:45 बजे शामदूसरा क्रॉसओवर 7 बजे शाम
मंगलवार, 11 दिसंबरतीसरा क्रॉसओवर 4:45 बजे शामचौथा क्रॉसओवर 7 बजे शाम
बुधवार, 12 दिसंबरक्वार्टरफाइनल 4:45 बजे शामक्वार्टरफाइनल 7 बजे शाम
गुरुवार, 13 दिसंबरक्वार्टरफाइनल 4:45 बजे शामक्वार्टरफाइनल 7 बजे शाम
शनिवार, 15 दिसंबर – सेमीफाइनल – 4 बजे शाम 29वें मैच के विजेता बनाम 32वें मैच के विजेता -4 बजे शाम30वें मैच के विजेता बनाम 31वें मैच के विजेता-6:30 बजे शाम
रविवार, 16 दिसंबर, तीसरा/चौथा स्थान के लिए मुकाबला -4:30 बजे शाम16 दिसंबर को फाइनल 7 बजे शाम से
लाइव टेलीकास्ट : सोनी टेन पर