शूमाकर के कोमा से बाहर आने से खुश जर्मन टीम
सल्वाडोर: विश्व कप के अपने पहले मैच में पुर्तगाल को 4.0 से हराकर धमाकेदार आगाज करने वाली जर्मन टीम ने फार्मूला वन स्टार माइकल शूमाकर के कोमा से बाहर आने पर खुशी जताई है. जर्मनी के कोच जोकिम लोउ ने कहा कि यह जर्मनी के लिये अच्छा दिन था. सुबह ही शूमाकर के कोमा से […]
सल्वाडोर: विश्व कप के अपने पहले मैच में पुर्तगाल को 4.0 से हराकर धमाकेदार आगाज करने वाली जर्मन टीम ने फार्मूला वन स्टार माइकल शूमाकर के कोमा से बाहर आने पर खुशी जताई है. जर्मनी के कोच जोकिम लोउ ने कहा कि यह जर्मनी के लिये अच्छा दिन था. सुबह ही शूमाकर के कोमा से बाहर आने की खबर मिली और शाम को टीम ने अपना मैच जीता.
उन्होंने कहा, यह बहुत अच्छी खबर है और हम सभी खुश हैं. लोउ ने कहा, हमारे कप्तान लुकास पोडोलस्की खुद शूमाकर के बडे प्रशंसक हैं. हम सभी शूमाकर के लिये दुआ कर रहे हैं और यह अच्छी खबर है कि उन्होंने ठीक होने की राह में अगला कदम रखा है.
सात बार के फार्मूला वन विश्व चैम्पियन जर्मन ड्राइवर शूमाकर दिसंबर में स्कीइंग हादसे के दौरान गंभीर रुप से घायल होने के बाद से फ्रांस के एक अस्पताल में कोमा में थे. उन्हें कल अस्पताल से छुट्टी मिल गई और रिहैबिलिटेशन के लिये स्विटजरलैंड के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.