पटना : प्रभात खबर इंटर बिहार फुटबॉल (आओ गोल करें) टूर्नामेंट में डीआरएम दानापुर की टीम चैंपियन बनी. पाटलिपुत्र खेल परिसर के आउटडोर स्टेडियम में शुक्रवार को हुए डे नाइट फाइनल मैच में डीआरएम दानापुर ने ईआर जमालपुर को 3-1 से पराजित किया. फाइनल मुकाबले के पहले हाफ के 25वें मिनट में दानापुर के स्ट्राइकर जयपाल सिंह सिरका ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. जो दानापुर के खिलाड़ियों के लिए मानसिक रूप से मजबूत करने में सफल रहा. दूसरे हाफ के शुरू होते ही दानापुर के जयपाल सिंह सिरका ने 50वें मिनट में गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी. लेकिन 56वें मिनट में रफ खेल के लिए दानापुर के अजिताभ दास को रेफरी दिवाकर कुमार ने येलो कार्ड दिखाकर चेतावनी दी.
इसके बाद दानापुर के खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास करने लगे. दो गोल से पिछड़ चुकी ईआर जमालपुर की टीम के स्ट्राइकर संजय सोरेन और अमित कुमार ने गोल करने के लिए की मूव बनाये, लेकिन उनके हर शॉट को दानापुर के गोलकीपर सुमित कुमार नाकाम करने में सफल रहे. 76वें मिनट में जमालपुर के अमित कुमार ने डी एरिया से शानदार शॉट लगाकर टीम का खाता खोला. दानापुर के गोलपोस्ट में 76वें मिनट में गोल भी हुआ और उसके एक खिलाड़ी को मैदान से बाहर भी जाना पड़ा.
मैदान पर जमालपुर के खिलाड़ियों के साथ गलत व्यवहार के लिए अजिताभ दास को रेफरी ने रेड कार्ड दिखाया. इससे पहले 56वें मिनट में भी अजिताभ को चेतावनी मिली थी. इस गोल के बाद जमालपुर के खिलाड़ी मैच को ड्रॉ करने के लिए आक्रामक खेल खेलने लगे जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. 80वें मिनट में दानापुर के गुमान श्रेष्ठ ने गोल कर दानापुर को 3-1 से आगे कर दिया, जो निर्णायक रहा. गलत तरीके से 80वें मिनट में गोल बचाने के लिए जूझ रहे जमालपुर के संजय कुमार सोरेन को मुख्य रेफरी ने रेड कार्ड दिखाया.